• मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज की प्रेरणा से दया भावना फाउंडेशन ने प्रारंभ की सेवा
• नगर के मेडिकल क्षेत्र में प्रतिदिन वितरित होगी खिचड़ी
• नर सेवा ही नारायण सेवा:- मुनिश्री
• मानवसेवा सर्वोपरि:- अविचलसागरजी
• गरीबों को भोजन देना उत्तम कार्य:- जैनमुनि अविचलसागर
झांसी:- नगर के सुप्राचीन जैन तीर्थ श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांवलिया पार्श्वनाथ करगुंवाजी में विराजमान पूज्य मुनिश्री अविचलसागर जी महामुनिराज की पावन प्रेरणा से संचालित दया भावना फाउंडेशन के तत्वाधान में सकल जैन समाज झांसी के द्वारा मेडिकल क्षेत्र में “सांवलिया पार्श्वनाथ खिचड़ी वितरण” सेवा प्रारंभ हुई।
इस अवसर पर मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने कहा कि वास्तव में नर सेवा ही नारायण सेवा हैं,सभी धर्मों में मानव सेवा सर्वोपरि हैं। गरीबों को भोजन कराना उत्तम कार्य हैं,इसके लिए हर सक्षम व्यक्ति एवम् समाज को सदैव ही सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन ने बताया कि जैन समाज झांसी के द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व के दिवस से खिचड़ी भोज वितरण के इस पुनीत कार्य का प्रारंभ किया गया है जो निरन्तर जारी रहेगा। युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि मेडिकल क्षेत्र में प्रतिदिन मध्यान के समय गरीबों,मरीजों व असहाय लोगों के लिए छने हुए जल से बनी हुई शुद्ध सात्विक खिचड़ी वितरित की जाएगी,जिसमें सकल जैन समाज झांसी का सहयोग मिल रहा हैं। आज डॉ सुधा जैन,श्रीमति सोनम-सिद्धार्थ जैन को खिचड़ी वितरण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर करगुंवातीर्थ मंत्री संजय सिंघई,प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,डॉ राजीव जैन,शिरोमणि जैन,शुभम जैन,सौरभ जैन सॉफ्टी,संदीप जैन मैनेजर,रिषभ जैन,मदन राजपूत,सोहित यादव ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।