ज्ञान सरोवर व शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था की काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न

ज्ञान सरोवर,मुम्बई।शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था एवं ज्ञान सरोवर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक १३.०७.२०२४ को आर्य समाज सभागार, मुलुंड पश्चिम में श्री पूजा प्रसाद पाण्डेय जी द्वारा एक भव्य काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया।कवि लाल बहादुर यादव ‘कमल’ के संचालन में कवियों ने सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उपन्यासकार श्रीमती लक्ष्मी यादव जी ने की।मुख्य अतिथि द्वय श्री राम प्यारे सिंह रघुवंशी व श्री एस के सिंह दुर्गवंशी जी ने मंच की शोभा बढ़ाई।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विनोद ओबेरॉय व आचार्य नागेंद्र शास्त्री जी ने मंच को गरिमा प्रदान की।

कवि-कवयित्रियों में श्री ओम प्रकाश सिंह,श्री नरेंद्र शर्मा “खामोश”,प्रो.अंजनी कुमार द्विवेदी,पं. श्रीधर मिश्र,हीरालाल यादव “हीरा”, जनाब ताज मो. सिद्दीकी,आनंद पाण्डेय “केवल”, संदीप यादव,श्रीमती किरण तिवारी,जितेंद्र कुमार यादव, प्रो.सिंधुवासिनी तिवारी,श्री रवि यादव,श्रीमती सत्यभामा सिंह और आचार्य नागेंद्र शास्त्री जी आदि प्रमुख रहे।लगभग चार घंटे तक चली इस काव्य-गोष्ठी में अनेक श्रोता गणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *