झाँसी अमन की नगरी में आज ईदे ग़दीर बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गयाजिसमें हिंदुस्तान के मशुहुरो मुआरुफ़ शायरों ने मौला अली अलैहिस्सलाम एवं मोहोम्मद सहाब की शान में शायरी कलाम पड़े गए वही ईदे ग़दीर की महफ़िल जिसमे झांसी के एवं झांसी के बाहर से आकर लोगों ने ईदे ग़दीर की मेहफिल में शिरक़त की
वही हिंदुस्तान के मशुहुरो मुआरुफ़ अख्तर लाखनवी एवं सादसिवान मियार जरवाली बिहार सेआए हुए उन्होंने अपने कलमों से सुन्ने वालो का दिल जीत लिया मुक़ामी सामईनों ने नारए हैदरी के नारों हुसैनी इमाम्बागः गूंज उठा जिसमे मौजूदगी में इरशाद आब्दी फुरकान हैदर अतः आब्दी नजमुल हसन फिरोज़ राजू आब्दी ज़ामिन आब्दी फैज़ान आब्दी फरहान आब्दी गुलफ़ाम आब्दी इन्तेज़ार आब्दी मोनिस आब्दी सग़ीर आब्दी सहाब नईम खान साहब शाकिर अली सहाब रौशन अली सहाब कमर अली सहाब एलियन आब्दी सहाब सुख़नवर अली आब्दी सहाब नादिर अली आब्दी शाने आली सहाब नदीम ज़ैदी सहाब फहीम ज़ैदी सहाब अतहर ज़ैदी सहाब शाब्लू सहाब शानू सहाब आरिफ़ आब्दी सहाब वक़ार नकवी सहाब मो0 शरीफ़ सहाब अलीमियां सहाब वसीम सहाब दिलशाद सहाब मो0 आलम सहाब लाला सहाब फैय्याज़ सहाब इश्तियाक़ सहाब एवं बच्चे भी मौजूद रहे
निज़ामत हैदर मौलाई ने की जो के नौयडा से तशरीफ़ आए हुए थे उन्होंने भी अपने कलाम ईदे ग़दीर पर पड़े वही मुकामी शौहरा अज़ीम हैदर तहा सल्लमहु ने मौला अली की शान में कलाम पढ़ कर नज़रानए अक़ीदत पेश की जिसमे ख़िताबत ज़ाकिरे एहलेबैत नावेद हैदर सहाब ने की वही सदारत आली जनाब जुमा वल जमाअत सैय्यद शाने हैदर ज़ैदी सहाब क़िबलाओ क़ाबा ने की हदीसे किसा मौलाना इक़तिदार आब्दी सहाब ने की जिसमे बाद महफ़िल गले मिलकर एक दूसरे को मुबारक़ बाद पेश की जिसमे मस्तूरात का भी एहतिमाम किया गया बाद महफ़िल नज़रे ईमाम का भी एहतिमाम किया गया बाद महफ़िल बानिए महफ़िल सैय्यद नज़र हैदर सहाब व आसिफ़ सहाब ने सभी आए हुए लोंगो का आभार व्यक्त किया महफ़िल हुसैनी इमाम बारगाह मेवतीपुरा सै0 सादिक़ अली सहाब के अज़ाख़ाने मुन्नाकिद की गई