आज दिनांक 25.06.2022 को संरक्षा जागरूकता मोबाइल वीडियो वैन ने उरई- भीमसेन के मध्य समपार फाटक संख्या एलसी 189/टी, कालपी मंडी,भोगनीपुर,चौंराह बाजार, पुखरायां स्टेशन,मोहम्मद पुर गाँव, एलसी 236/टी भीमसेन के निकट तथा भीमसेन स्टेशन पर जनजागरुकता फैलाई ।
इस अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से जुड़े सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरूक किया गया |
यह संरक्षा जागरूकता वैन अपने 35 दिनों के अभियान के दौरान, सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार संबंधी सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के 3 मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों को कवर कर रही है । टीवी और ऑडियो विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है । वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें ‘लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें’, ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ‘ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें’, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना’, ‘ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना’ आदि जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
वैन की पूरी यात्रा के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के सेफ्टी काउंसलर साथ है, और विषय की बेहतर समझ प्रसारित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच पैम्फलेट पोस्टर और स्टिकर वितरित कर रहे है ।
(2)
रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और संरक्षित सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है जिसके लिए समय समय पर संरक्षता जागरूकता अभियान आयोजित किये जाते है । इसी क्रम में संरक्षा जागरूकता अभियान में वरिष्ठ खंड अभियंता मुरैना के कार्यालय पर संरक्षा सलाहकार की टीम द्वारा एक संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया । जिसमें सेक्शन के सभी विभागों के कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों द्वारा हिस्सा लिया गया। इस कार्यक्रम में निम्नलिखित संरक्षा से सम्बंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।
1. ट्रेनों में हॉट एक्सल के मामले में जांच और कार्रवाई।
2. गाड़ियों में आग लगने की स्थिति में पता लगाना और कार्रवाई करना।
3. आंधी और तेज हवा में ट्रेनों का संचालन।
4. मानसून के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियां।
5. ओएचई रखरखाव में सावधानियां।
6. लेविल क्रासिंग का रखरखाव।
7. शंटिंग मूवमेंट में बरती जाने वाली सावधानियां। आदि
(3)
झांसी मण्डल लेखा इकाईयों के 12 कर्मचारी और अधिकारी को प्रधान वित सलाहकार पुरस्कार 2021-22 से सम्मानित
प्रत्येक वर्ष होने वाले प्रधान वित सलाहकार पुरस्कार का आयोजन इस वर्ष जून 2022 में किया गया। इस समारोह में उत्तर मध्य रेलवे स्तर पर श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु लेखा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है। जिसका आयोजन दिनांक 23.06.2022 को महाप्रबंधक कार्यालय प्रयागराज के मीटिंग कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधान वित्त सलाहकर / उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज श्री अमर कुमार सिन्हा के द्वारा झाँसी मण्डल लेखा में कार्यरत 12 कर्मचारी/अधिकारी को पुरस्कृत किया गया जो निम्न है-
सहा मण्डल वित्त प्रबंधक श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी, लेखा सहायक श्री नीरज साहू, वरि अनुभाग अधिकारी श्री सुनील गुप्ता, लेखा सहायक श्री सुबोध सोनी, परि अभि / आई.टी श्री अनिल कुमार गुप्ता, मण्डल खजांची श्री सुनील उपाध्याय परि अनुभाग अधिकारी श्री महेश प्रसाद शर्मा, वरि अनुभाग अधिकारी श्री रीतेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कैशियर श्री वाजिद खान मसूरी, लेखा लिपिक श्रीमती मीनू यादव, कार्यालय सहायक श्री रमेश कुमार, एवं कार्यालय सहायक श्री रवि कुमार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरि मण्डल वित्त प्रबंधक / झॉसी श्री अमृतांशु मौर्य शामिल रहे। मण्डल वित्त प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार ने सभी पुरस्कृत कर्मचारी एवं अधिकारी को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु प्रशंसा की एवं आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया।