उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ का चुनाव लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें चौधरी यशवीर सिंह मेरठ को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है इस प्रकार से मेरठ को एक और लाल बत्ती मिल गई।
चौधरी यशवीर सिंह की जीत चौधरी यशवीर सिंह की जीत पर ब्रज बहादुर संयोजक सहकारिता, प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ० सोमेंद्र तोमर, वरिष्ठ नेता आलोक सिंह सह संयोजक सहकारिता, मनीष साहनी, नवलेश चेयरमैन, संजीव सिक्का चेयरमैन मौजूद रहे।चौधरी यशवीर सिंह निर्विरोध चेयरमैन के साथ वाईस चेयरमैन जयति श्रीवास्तव एवम आरपी सिंह बघेल, अभिषेक पांडेय, राकेश पाल, चंद्रिका प्रसाद, अनिता सचान, पूनम सिंह, अनिल यादव, परीक्षित त्रिपाठी, उमेश प्रताप सिंह, हीरेन्द्र मिश्र निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विभाग में सहकारी संघ लिमिटेड के डायरेक्टर एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी झाँसी से भाजपा नेता राकेश पाल को बनाया गया जिसके बाद उनका झाँसी आगमन पर जगह जगह स्वागत हुआ
आपको बता दें कि राकेश पाल का उरई, आटा टोल प्लाजा, ढेरी पुलिया, पूछ तिराहा, सेमरी टोल प्लाजा, मोठ, चिरगाँव, बड़ागांव, दिगारा आदि जगहों पर फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर धूम धाम से स्वागत किया गया आपको बता दें कि राकेश पाल को भाजपा में यह पद देने के बाद भाजपा सरकार को काफी लाभ प्राप्त होने वाला है क्योंकि राकेश पाल बुंदेलखंड की राजनीति में सक्रिय नेता रहे हैं इन्होंने भाजपा का दामन थाम कर झाँसी में भाजपा के लिए पाल समाज का पूरा वोट बैंक भाजपा के नाम कर दिया है अब देखते हैं आने वाले समय में क्या भाजपा सरकार राकेश पाल को कोई नई जिम्मेदारी सौंपती हैं?