नशा मुक्त अभियान आंदोलन कौशल का( माननीय मंत्री कौशल किशोर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष -नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन कौशल का -की प्रेरणा से) वं संघर्ष सेवा समिति के तत्वधान में समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी, इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा जिला प्रभारी नशा मुक्त समाज अभियान आंदोलन कौशल का, श्री मुन्ना लाल वर्मा रिटायर्ड दरोगा जी वरिष्ठ समाजसेवी के मार्गदर्शन व संयोजक मंडल के द्वारा , डॉक्टर भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति नेत्रालय के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर के टाउन एरिया कार्यालय प्रांगण में 26 मार्च प्रातः 10:00 बजे से कराया जा रहा है शिविर में मरीजों का रजिस्ट्रेशन प्रातः 8:30 से प्रारंभ हो जाएगा।
1-शिविर में मरीजों का नेत्र परीक्षण रतन ज्योति नेत्रालय झांसी ग्वालियर की टीम द्वारा निशुल्क किया जाएगा एवं उचित परामर्श दिया जाएगा।
2-परीक्षण उपरांत चयनित मरीजों का मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय झांसी व फ्री ग्वालियर में किया जाएगा।
3-कैंप के माध्यम से हॉस्पिटल आने पर रजिस्ट्रेशन व आंख की जांच निशुल्क होगी व अन्य जांचों में रियायत मिलेगी।
समस्त नगर व क्षेत्र वासियों से पुन्:अपील है कि निशुल्क नेत्र शिविर में मरीजों का निशुल्क परीक्षण शिविर है ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रवासीगण व नगरवासीगण आए और निशुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाएं।
टहरौली से आदेश चौधरी की रिपोर्ट