झांसी में विगत दिनों मऊ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सपरार बांध में पानी में मिले तीन युवतियों के शव के मामले में झांसी पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं पुलिस द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की गई। लेकिन जांच में पुलिस अभी तक घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।
आपको बता दें कि मऊ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने तमाम बिंदुओं पर जांच की लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली है। बताया गया है कि तीनों लड़कियां घर से ऑटो में सवार होकर बांध पर गई थी। तो वही घर वालों ने पुलिस को बागेश्वर धाम जाने की बात बताई है। लेकिन पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में असफल साबित हो रही है।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा स्वयं पूरे मामले की मॉनिटरी की जा रही है। और घटना का खुलासा करने के लिए झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच टीमों का भी गठन किया गया है। लेकिन जांच में जुटी पांचो टीमें अभी तक घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा अभी तक की गई जांच में यह तो स्पष्ट हो गया कि तीनों लड़कियां ऑटो में सवार होकर बांध तक पहुंची थी। लेकिन बांध पहुंचने के बाद उनके साथ क्या हुआ यह पुलिस के लिए आज भी रहस्य बना हुआ है। क्योंकि बांध के पास लड़कियों के जाते हुए फुटेज तो पुलिस ने तलाश कर लिए। लेकिन लड़कियों के अलावा किसी और लोगों के आने-जाने के फुटेज पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। जिससे पुलिस आगे का रहस्य से पर्दा उठाने में सफल हो सके। फिलहाल ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस तमाम बिंदुओं पर अभी भी जांच कर रही है। और दावा कर रही है कि पूरे मामले में जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी। तो वही नगर व क्षेत्र के लोग भी पुलिस की कार्यवाही पर नजर बनाए हुए हैं कि आखिर क्या वजह रही की तीनों लड़कियों की हत्या कैसे और क्यों हुई।