विद्यार्थी क्षेत्रीय कार्य व शोध से सामाजिक समस्याओं का उन्मूलन करें- प्रो. मुन्ना तिवारी
झाँसी-22 अगस्त 2022-‘‘युवा पीढी राष्ट्र का भविष्य होती है। यदि युवा मन में किसी भी कार्य को करने की ठान ले, तो वह प्रत्येक कार्य को सफलतापूर्वक कर सकता है। युवाओं की सकारात्मक ऊर्जा ही राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर ले जाती है।’’
उपरोक्त विचार नेशनल एसोशिएसन आफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इण्डिया के आव्हान पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग द्वारा तृतीय राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के समापन अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील काबिया ने मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किये।
उन्होनें कहा कि पाठ्य सहगामी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना विद्यार्थी जीवन हेतु महत्वपूर्ण होता है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी क्षमताओं के अनुरुप अपने लक्ष्य का निर्धारण करें तथा अपने परिवार व समाज का नाम रौशन करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता, कला संकाय एवं समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने कहा कि समाज कार्य हमेशा सामाजिक बदलाव हेतु प्रयास करता है। समाज कार्य के विद्यार्थी अपने क्षेत्रीय कार्य व शोध के माध्यम से सामाजिक समस्याओं के उन्मूलन का कार्य करें। उन्होंनें अनेकों साहित्यकारों की रचनाओं के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने का कार्य किया। वहीं विभाग के सह आचार्य डाॅ. यतीन्द्र मिश्रा ने राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के महत्व व आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक डाॅ. मुहम्मद नईम ने, स्वागत समन्वयक डाॅ. अनूप कुमार ने व आभार आयोजन सचिव डाॅ. नेहा मिश्रा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर तृतीय राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में शिवम् कुमार यादव प्रथम, कशिश शर्मा द्वितीय, मानसी सोनी एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रहे, सोशल वर्क क्विज में प्रथम स्थान पर मानसी सोनी, द्वितीय स्थान पर प्रियंका, तृतीय स्थान पर कशिश शर्मा व सांत्वना दीपांशु कुमार व इर्दुल रहे, गायन में जय वर्धन आर्य, जय कुमार वर्मा, मोहित कुमार, क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, जबकि नाटक प्रतियोगिता में अब्दुल वाहिद की टीम प्रथम स्थान पर रही, नाटक में प्रतिभागिता करने वालों में जुनैद अंसारी, खुशी, देव मिश्रा, शिवम कुमार यादव, अभिषेक दुबे, कुंवर अंशुमान थे। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों अरशद अहमद, स्वाति वर्मन को भी उनकी प्रतिभा हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी, उदय अग्निहोत्री, इकबाल खान, रोहित प्रजापति आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया व स्मृति चिन्ह के रुप में गमला भेंट किया गया।