थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गोली मारकर हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण

 

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गोली मारकर हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण

हत्या की घटना में संलिप्त हत्यारोपी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल

पुलिस मुठभेड़ में 02 घायल एवं 05 अन्य हत्यारोपी सहित कुल 07 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर श्री भानु भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री तुलसीराम पाण्डेय मय पुलिस टीम थाना कोतवाली द्वारा मृतक फजल अहमद को तमंचे से फायर कर की गयी हत्या का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण किया गया । घटना में संलिप्त हत्योपियों में से 02 अभियुक्त पुलिस पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गये जबकि अलग अलग स्थानों से 05 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद किया गया ।

*घटना का विवरणः-*
दिनांक 18.06.2022 को वादी श्री नजर अहमद पुत्र जलील अहमद एवन कालोनी दतिया गेट बाहर ने बनाम 1.कालीचरण उर्फ कल्ला पुत्र अज्ञात नि. आरामशील बी.एच.ई.एल बबीना झाँसी 2. संगीता पत्नी अज्ञात नि. आरामशील बी.एच.ई.एल बबीना झाँसी 3.अधिवक्ता आबाद खां पुत्र अज्ञात नि. अज्ञात कोतवाली झाँसी 4. अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी उपरोक्त के भाई फजल अहमद उम्र 40 वर्ष लगभग की तंमचे से गोली मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 237/22 धारा 302,506,120बी/34 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

सूचना पर तत्काल श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मोहल्ला वासियों से जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर गठित पुलिस टीमों व फोरेन्सिक टीम को हत्या के सफल अनावरण एवं साक्ष्य संकलन हेतु लगाया गया ।

इसी क्रम में देर रात्रि प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय हमराह एवं प्रभारी स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पतारसी सुरागरसी एवं सघन चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखविर खास से सूचना प्राप्त हुयी की विगत दिवस सरेराह 40 बर्षीय व्यक्ति की हत्या में संलिप्त हत्यारोपी मोटर साइकिल से अन्जनी माता मंदिर होते हुए हाईवे से मैरी ग्राम की तरफ जाने की फिराक मे है। उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए बताये गये स्थान पर सघन चेकिंग प्रारम्भ की गयी । तभी नागौरी कुआं से मैरी गांव को जाने वाले रास्ते की तरफ रात्रि में आ रही मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, तो बजाय रुकने के वह भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा बाइक का पीछा किया गया। इसी बीच अभियुक्तो द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। फायर से निकली गोली से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बाल बाल बचे गये ।

पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त 1.रिंकू अहिरवार पुत्र मान सिंह, 2.जुगल किशोर अहिरवार, नि0 नर्सिंग राव पटोरिया थाना कोतवाली जनपद झाँसी उम्र करीब 28 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा निखिल राजपूत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश का उपचार कराया जा रहा है । अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल तमंचा मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल HERO HF DELUX UP93BK4468 को बरामद किया गया तथा इसके अतिरिक्त एक अन्य तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं।
अभियुक्त जुगल ने बताया कि रिकू और निखिल ने मोटरसाइकिल उपरोक्त से जाकर फजल को गोली मार दी थी । मैने रिकू को पेशगी के तौर पर 5000 रु0 पहले दिये थे और 20000 रु0 आज काम होने के बाद खर्चे के लिये देकर रिकू और निखिल को सुरक्षित शहर के गांव बाहर भेजने जा रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *