थाना जीआरपी महोबा द्वारा ट्रेन से गिरी महिला व बच्चों की बचाई जान

कल दिनांक11.08. 2022 को ट्रेन नंबर 14 111 झांसी  पैसेंजरशन पैसेंजर रेलवे स्टेशन महोबा पर एक महिला अपने दो बच्चों सहित ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करते समय ट्रेन की सीढ़ियों से फिसल कर गिर गई उसी समय प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल नीरज करवरिया द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त महिला को बच्चों समेत ट्रेन के नीचे जाने से पहले खींच कर बाहर कर लिया। जिस कारण महिला व बच्चों की जान बच गयी, उक्त सराहनीय कार्य के लिए आज दिनांक 12.08. 2022 को उक्त हेड का0 को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी द्वारा ₹5000 नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया एवं अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा हेड कांस्टेबल के इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *