हाइवे NH-44 का क्या है मामला जिसको लेकर RJP के दिल्ली अध्यक्ष और क्षेत्र के लोग पहुंचे DM कार्यालय
संवाददाता बृजेश कुमार
आज राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सत्यपाल सिसोदिया अपने सभी साथियों और क्षेत्र के लोगो के साथ अलीपुर डी एम के पास पहुंचे जहां उन्होंने दो समस्या को लेकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि
वार्ड न.05 बख्तावरपुर दिल्ली में हो रही आवागमन समस्या के निवारण के लिए आज उन्होंने डी एम से वार्ड न.-05 में 24 से अधिक गांव शामिल हैं। NH-44 पर न्यू इंडिया स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा निर्माण की वजह से पल्ला मोड़ शनि मंदिर से आने-जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। काफी लम्बे समय से हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है,जिससे सभी निवासियों को पल्ला मोड़ जाने के लिए टीकरी गांव की तरफ जाकर टीकरी रेड लाइट को क्रॉस करते हुए 6.5 km से अधिक का सफर भारी जाम के अंदर तय करना पड़ता हैं। जिसमे समय की काफी बर्बादी होती है साथ ही कोई इमरजेंसी हो तो भी ये लंबा सफर तय करना ही पड़ता हैं। हर रोज़ के आवाहन में ट्रैफिक जाम की भी समस्या बन जाती है,कई बार तो 3 से 4 घंटे केवल जाम में ही खड़े रहकर बिताने पड़ते हैं,और अब आने वाला सीज़न शादियों का हैं,जिससे शादियों में आने-जाने वाले सभी भाइयों-बहनों को बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ेगा,जो कि निश्चित रूप से यह जाम रोज़ाना लगना तय है।उन्होंने डी.एम से अपील और विनम्र निवेदन किया है कि आप न्यू इंडिया स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से उक्त समस्या का निदान कराने की अनुकम्पा करें।
वही मीडिया के बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन दो समस्याओं को लेकर कई बार हम दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को भी ज्ञापन दे चुके है लेकिन कभी भी इस समस्या का दिल्ली सरकार द्वारा निवारण नही हुआ उन्होंने कहा हमे उम्मीद है कि डी.एम हमारी बात को जरूर सुनेंगी और क्या कुछ कहा मीडिया के सामने आइए सुनाते है इस रिपोर्ट में