दिल्ली- कुवैत स्वास्थ मंत्रालय में १४ वर्षों से कार्यरत नोएडा के गोल्ड-मेडलिस्ट डेंटिस्ट डॉ• सुमंत मिश्रा ईद के मौके पर मिली सरकारी छुट्टियों में कुवैत- नेपाल और भारत में सामाजिक कार्य करके व्यतीत किया. आपको बता दे कि डॉ• मिश्रा ने अपने सरकारी अवकाश में कुवैत के स्मार्ट इंडियन स्कूल में अपनी टीम के साथ निःशुल्क मौखिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैम्प लगाया. इसके बाद नेपाल में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए अपने नेपाली भाई स्वर्गीय श्री लाजेहङ् सुक्वाबा लिम्बू के परिवार से मिले और उन्हें अपनी तरफ़ से कुछ आर्थिक मदद भी किया तथा परिवार को सांत्वना दिया. नेपाल से अपनी जन्मभूमि भारत आकर डाॅ• मिश्रा ने देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में “समर्पण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट” द्वारा जिन मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है उन्हीं बच्चों के लिए डॉ• सुमंत ने निःशुल्क दंत परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया और सभी बच्चों से नई शुरुआत कराने के लिए उन्हें ब्रश एवं टूथपेस्ट गिफ़्ट किए और ब्रशिंग का उचित तरीका भी बताया.
इस कैम्प में श्रीमती शैल पासवान और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा. शिविर की शुरुआत श्रीमती शैल पासवान द्वारा डॉ मिश्रा को फूलों का गुलदस्ता और फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर की गई. छोटे-छोटे बच्चों ने दंत परीक्षण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा बहुत ही समझदारी के साथ डॉ• मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी को सुना.
पावर-प्वाइंट लेक्चर में वीडियो एवं पिक्चर्स द्वारा सरल भाषा में लेक्चर के पश्चात डॉ• मिश्रा ने एक-एक करके सभी बच्चों का दंत-परीक्षण किया. बच्चों के डेंटल चेक-अप के पश्चात डॉ• सुमंत ने अभिभावकों को उनके बच्चों के दंत-स्वास्थ्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी. जिन बच्चों को शीघ्र उपचार की आवश्यकता थी उनको डॉ• सुमंत मिश्रा ने तुरंत डेंटिस्ट से मिलने की गाइडेंस दी और जिन बच्चों को आवश्यकता नहीं थी उनको ठीक तरह से देखभाल करने की सलाह दी.
साथ ही मौखिक स्वास्थ्य कैसे बनाए रखें और अच्छी मौखिक स्वच्छता के लिए विभिन्न निवारकों की भी सलाह दी. इस शिविर में सही ढंग से दांत साफ़ (ब्रशिंग टेक्निक) भी बच्चों, अभिभावकों, ट्रस्ट प्रशासकों के साथ साझा किया गया. डॉ• मिश्रा ने अपने “टू-मिनट चैलेंज” एवं “ब्रशाथन” जैसे अभियानों से सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया.