दिल्ली के वाईएमसीए में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा भव्य व्यूटी पेजेंट का हुआ आगाज

 

राजधानी दिल्ली के YMCA में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा भव्य फैशन हो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल,आचार्य एशी (उप स्पीकर तिब्बती पार्लियामेंट) श्याम गंभीर (वरिष्ठ समाजसेवी चिंतक) आदि लोगो द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में कई राज्यो से आई प्रतिभागियों ने रेम वॉक करके अपना अपना जलवा दिखाया वही कार्यक्रम में दलाई लामा जी को लेकर भी चर्चा की गई

 

आपको बताते चले इटली की मिस ओल्गा मतसिना मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स विनर बनी, वही कांगड़ा हिमाचल से रशिन शर्मा मिस भारत की विजेता बनी,तो वही हिमाचल मंडी से मिस हिमालय 2023 की विजेता जया ठाकुर बनाई गई आपको बताते चले कि अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर डॉ महेश यादव उर्फ अमन गांधी लगातार फैशन शो कार्यक्रम करते रहते है उनका मकसद है कि सभी को इस प्लेटफार्म पर बराबर का दर्जा मिलना चाहिए वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी महिलाओं को और बेटियों को आगे बढ़ाने का काम करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *