दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सराय काले खां में एक तीन लेन वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास किया.

दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सराय काले खां में एक तीन लेन वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास किया. इस फ्लाइओवर का उद्देश्य रिंग रोड पर यातायात को आसान बनाना है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सराय काले खां में एक फ्लाईओवर का शिलान्यास किया. तीन लेन वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण का उद्देश्य रिंग रोड पर वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या को कम करना है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के मुताबिक सराय काले खां में रिंग रोड के दूसरे कैरिजवे पर मौजूद एक फ्लाईओवर के समानांतर तीन लेन के तीन अन्य फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.

सिसोदिया ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘सराय काले खां दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से है, जहां अंतर-राज्य बस टर्मिनल (आईएसबीटी), मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन होने, व आरआरटीएस बनने के कारण यातायात और बढ़ेगा. यातायात को सुचारू बनाने के लिए आज यहां एक नए तीन लेन के फ्लाईओवर का शिलान्यास किया, यह एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा और इस टी जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाएगा.’’

पीडब्ल्यूडी मंत्री सिसोदिया ने कहा कि इस फ्लाईओवर से आईटीओ से रोजाना आश्रम जाने वाले लाखों वाहनों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रोजाना पांच टन कॉर्बन गैस का उत्सर्जन कम होगा. ईंधन और समय की आर्थिक मूल्य के हिसाब से, हर वर्ष जनता के 19 करोड़ रुपये की बचत होगी, जिससे परियोजना की लागत साढ़े तीन साल के अंदर वसूल हो जाएगी, सबको बहुत बधाई!’’ इस फ्लाईओवर को हाल ही में दिल्ली शहरी कला आयोग ने मंजूरी दी थी.

इसके बाद केजरीवाल सरकार ने एक बयान में कहा कि 550 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. इस निर्माण परियोजना की अनुमानित लागत 65.55 करोड़ रुपये है. सिसोदिया ने कहा कि मौजूदा समय में आश्रम से आईटीओ जाने वाले वाहनों के लिए सराय काले खां में एक फ्लाईओवर है, लेकिन आईटीओ से आश्रम जाने वालों के लिए नहीं है और इससे टी-जंक्शन ट्रैफिक लाइट पर भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है.

एक बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया, ‘इस समस्या को खत्म करने के लिए क्षेत्र में तीन लेन वाला 550 मीटर लंबा नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. साथ ही मौजूदा सड़कों को चौड़ा करने, इसे मजबूत करने, पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ के पुनर्विकास के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *