दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने आज सुबह सबसे पहले उठकर दूसरे नंबर का वोट डाला और सभी से अपील की शीघ्र जाकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनहित के लिए अपना वोट देकर आए आज दिल्ली में देखने को मिला कि मतदाता परेशान रहे क्योंकि जाट कई मतदाताओं के नाम लिस्ट से काट दिए गए यह कमी बीएलओ द्वारा की गई सभी मतदान केदो पर अलग-अलग नियम चल रहे थे कहीं मोबाइल अंदर ले जाने दे रहे थे और कहीं नहीं मालवीय नगर बूथ नंबर 13 पर राजीव खोसला द्वारा आपत्ति लगाई गई की पार्टियों द्वारा बताए गए पोलिंग एजेंट के लिए चाय पानी खाना कानून के हिसाब से अंदर नहीं जाना चाहिए और पुलिस अधिकारियों ने इसे सही मानते हुए जाते हुए नाश्ते को रोका क्योंकि रिलीवर बनाए जाते हैं उनका मकसद यही होता है बाकी चुनाव आयोग की ओर से काफी अच्छा प्रबंध किया हुआ था बैठने की व्यवस्था हवा की व्यवस्था व पानी की व्यवस्था भी थी 4 जून को पता चलेगा की जनता का रुझान क्या रहा था हमें तो लगता है कि एवं के सहारे भारत है अब