देश के प्रति युवाओं का जोश हाई करेंगे RPF जवान, बाइक से निजामुद्दीन से पलवल , इंस्पेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव देश में मनाया जा रहा है। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। आरपीएफ दिल्ली मंडल की तरफ से 30 जून से 14 अगस्त तक कार्यक्रम कर विभिन्न स्टेशनों व आरपीएफ पोस्ट पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इस क्रम में दिल्ली आरपीएफ मंडल की आईजी अंबिका नाथ मिश्रा के नेतृत्व में बाइक रैली को अयोजन किया गया है इसमें असिस्टेंट कमिश्नर अमर पाल जोशिया की निर्देसनुसार दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर इंस्पेक्टर रोहिताश कुमार ने रवाना किया बाइक रैली में 5 बाइक पर 10 जवानों द्वारा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से होकर ओखला, तुगलकाबाद, फरीदबाद होते हुए पलवल तक जाएगी लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी बाइक पर तिरंगा झंडे को लगाया गया है दो चार पहिया वाहन ने बाइक रैली के आगे चलेंगे

 

साइकिल मोटरसाइकिल रैली में शामिल जवानों का एक ही उद्देश्य है कि देश की आजादी के महत्व को आज के युवा पीढ़ी को बताना व समझाना है कि आजादी हमें कैसे और किन परिस्थिति में प्राप्त हुआ है। इस बाइक रैली में एएसआई राजेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश, मोहनप्रकाश, भानू प्रताप, रंजीत दहिया, टिंकू, अजीत, महिला कॉन्स्टेबल रीतू दहिया, निकिता, संजू शामिल हुए वहीं निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन के लीडर सुरजीत सिंह राणा ने बताया कि आज उन्हें काफी अच्छा लगा पुलिस की तरफ से आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और बाइक रैली निकाली जा रही है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस पहले भी सतर्क थी और आज भी है समय-समय पर स्टेशन पर पेट्रोलिंग भी की जाती रही है अगर हमें भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो सबसे पहले हम रेलवे पुलिस को सूचित करते हैं हमारा तालमेल काफी अच्छा है और पुलिस की तरफ से लगातार ऐसे अवेयरनेस प्रोग्राम पहले भी किए जाते रहे

 

निजामुदीन आरपीएफ इंस्पेक्टर रोहतास कुमार ने बताया कि देश के आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में सरकार 15 अगस्त को मनाने जा रही है। इस महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए हर कोई बेकरार है। पर इस जश्न को नजदीक से देखने जानने एवं समझने का मौका आरपीएफ के कुछ जवानों को मिलेगा। और हमारे आरपीएफ के जवान आज निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना हुए हैं वह फरीदाबाद तो कल का बाद होते हुए पलवल रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी और फिर वहां से वापस आएगी लोगों को बीच में संदेश भी दिया जायेगा इससे लोगों में देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा भी चलेगा और अपनी आजादी के महत्व को समझने का मौका भी मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *