द न्यूज एक्सप्रेस चैनल के संवाददाता मिलन परिहार ने प्रकृति से छेड़छाड़ के लिए यूपी के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सेवा में
श्री मान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
महोदय
निवेदन है कि झाँसी जिले के गरौठा तहसील अंतर्गत आने बाले ग्राम हबूपुरा के पास लगे क्रेशर संचालको द्वारा निरन्तर कई वर्षों पहाड़ो को तोड़कर खनन किया जा रहा है कई क्रेशर संचालक 1 या 2 पहाड़ो की लीज करा लेते है और कई पहाड़ो की लीज न कराकर उन्हें तोड़ देते है जिससे राजस्व विभाग को करोड़ो रूपये हानि होती है बही बहा आस पास कई ग्राम लगे हुए है जहाँ पर आम जनता की खेती को भी भारी नुकशान होता है क्योंकि क्रेशर संचालको द्वारा पत्थर तोड़ने के लिए बारूद को प्रयोग किया जाता है जिससे लोगो की जान को भी बड़ा खतरा है ऐसा नही की इसकी शिकायत कई बार न कि गयी हो पर यहाँ कोई कार्यवाही नही होती है कही न कही झाँसी के खनिज विभाग के अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नही करना चाहते है महोदय अगर इन क्रेशर संचालको की सही से जॉच की जाए तो राजस्व विभाग को जो जनहानि हो रही है उससे निजात मिलेगी ये लोग प्रकृति के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है पत्थरो को जन तोड़कर जब गिट्टी बनाई जाती है तो उससे निकली जो डस होती है यह डस इतनी खतरनाक होती है जिससे लोगो को गंभीर बीमारी भी हो सकती है महोदय से निबेदन है क्रेशर संचालको की जाँच झाँसी टीम से न करवाकर उच्च अधिकारियों से की जाए तब प्रकृति को नष्ट होने से बचाया जा सकता है कई पहाड़ बिना लीज के क्रेशर संचालको द्वारा नष्ट कर दिए गए है
महोदय से निबेदन है जाँच कर ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यबाही की जाए
दिनांक प्राथी
नाम मिलन परिहार
पता गरौठा झाँसी
मो 9506764808