wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post हाथरस के भोले बाबा योन शोषण सहित 5 गंभीर मामलों में आरोपी appeared first on The News Express.
]]>यूपी के हाथरस में संत भोले बाबा के सत्संग में आए 116 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई. इस हादसे के बाद यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी. फिलहाल बाबा कहां हैं ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच के बाद संत भोले बाबा के काले कारनामों की परत खुल रही है. इन पर यौन शोषण समेत पांच अन्य गंभीर मुकदमें दर्ज हैं. आगरा में एक बच्ची की मत्यु हुई थी उस वक्त बाबा ने दावा किया था कि मैं बच्ची को जिंदा कर दूंगा तब बाबा पर केस हुआ था
सूरज पाल सिंह बाबा का असली नाम है. संत से पहले भोले बाबा पुलिस विभाग में कांस्टेबल की नौकरी करते थें. 1990 के आसपास इन्होंने पुलिस कीनौकरी छोड़ दी थी. जानकारी के मुताबिक बाबा को किसी मामले में जेल भी जाना पड़ा था. जेल से छूटने के बाद वह अपना नाम और पहचान बदलकर बाबा बन गया था.स्वयंभू भोले बाबा, बाबा साकार हरि के नाम से भी जाना जाता है. 26 साल पहले गांव से शुरुआत करने वाले बाबा ने अपना वर्चस्व इतना बढ़ा लिया है कि अब बड़े-बड़े नेता भी इनके दरबार में हाजिरी लगाते हैं. अब बाबा का पुराना सियासी कनेक्शन भी सामने आया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बाबा के सत्संग में शामिल होते रहे हैं. पिछले साल जनवरी में सपा मुखिया अखिलेश भी बाबा के सत्संग में शामिल हुए थें और सोशल मीडिया पर बाबा का गुणगान करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था.
वीआरएस लेकर अध्यात्म से जुड़े बाबा अपना नाम बदलकर लोगों को साकार विश्व हरि की जय-जयकार करने के लिए प्रेरित करने लगे. भोले बाबा के अनुयायी उन्हे भगवान मानते हैं. और ये दावा करते हैं कि उनका परमात्मा से साक्षात्कार हो चुका है. पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी बाबा के अनुयायियों की संख्या लाखों में बताई जाती है|
The post हाथरस के भोले बाबा योन शोषण सहित 5 गंभीर मामलों में आरोपी appeared first on The News Express.
]]>The post जाने कैसे उड़ीसा का जगन्नाथ यात्रा उत्सव बना दुर्घटना का शिकार appeared first on The News Express.
]]>उड़ीसा – उड़ीसा की पूरी में बुधवार रात बहन जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया इस यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के देर में विस्फोट हो गया इस घटना की पेट में कुल 15 लोग आकर चालक गए पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि दुर्घटना के समय सैकड़ो लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेंद्र पुष्कारिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का समूह एक अवसर पर आतिशवादी कर रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि जल्दी में पटाखे मौके पर एकत्रित लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए एक चिकित्सक द्वारा बताया गया है कि घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है।
सीएम द्वारा इस घटना पर दुख व्यक्त किया गया है मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया करते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इलाज का खर्चा मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा ।
The post जाने कैसे उड़ीसा का जगन्नाथ यात्रा उत्सव बना दुर्घटना का शिकार appeared first on The News Express.
]]>The post बाल कलाकारों ने रची अनोखी रामलीला appeared first on The News Express.
]]>ग्रेनो वेस्ट के तिकोना पार्क में ग्रेनोवेस्ट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दुर्गा पूजा में समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के बच्चों ने मचाया धूम। समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के बाल कलाकारों द्वारा रामलीला का बहुत ही शानदार मंचन किया गया जिसमें राम बारात से लेकर रावण वध और अंत में राज्याभिषेक तक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,
सोसाइटी के ही कुछ निवासियों ने मिलकर 15 दिनों में कम उम्र के कुल चालीस नन्हें मुन्नों को रामलीला के किरदार में तराशा और उन्हें पुरा अभिनय सिखाया, मेंटर्स की मेहनत रंग लाई और रामलीला के दौरान पूरा तिकोना पार्क पूरे डेढ़ घंटे जय श्री राम का घोष गुजता रहा
इस कार्यक्रम के आयोजकों सूची में मुख्य रूप से साक्षी, शिप्रा, मोनिका, दीप्ति, अभिनव और गिरीश शुक्ला सामिल रहे।
The post बाल कलाकारों ने रची अनोखी रामलीला appeared first on The News Express.
]]>The post “लव कुश रामलीला में आज पुतलों का दहन बॉलीवुड स्टार कंगना के साथ सी एम केजरीवाल ने किया appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली 24 अक्तूबर लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि लाल क़िला ग्राउंड में आज दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत द्वारा तीर चला कर रावण, कुंभकरण , मेघनाथ के पुतलो का दहन किया। लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह भी बताया सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से हमने 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि पूरे ग्राउंड में जबरदस्त आवाज निकली। जलने से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली । इस अवसर पर श्री विनय कुमार सक्सेना ने समस्त देशवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई दी| लीला ग्राउंड में आए लाखों राम भक्तो को संबोधित करते हुए दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया फिर अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एक बार फिर श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला।
इस अवसर बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने भी राम भक्तो के बीच एक नही अनेक बार जय श्री राम का उदघोष किया और कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि लाल किला मैदान पर लव कुश रामलीला में दशहरा पर्व के अवसर पर आने का मौका मिला, इसके लिए मैं धन्यवाद करती हूं | प्रभु श्री राम की लीला का मंचन लोक कल्याणकारी है | कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने जानकारी दी की बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को देखने का क्रेज इस कदर था की पुलिस के साथ लीला कमेटी की और से 140 बाउंसर भी तैनात किए गए। कमेटी की और से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ सुभाष गोयल महामंत्री, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री, और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लीला का प्रतीक चिन्ह, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट कर सम्मानित किया गया। लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक कल भरत मिलाप लीला मंचन के अवसर पर ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी जी द्वारा श्रीराम, सीता , लक्ष्मण का राज तिलक किया इसके पश्चात् स्वामी जी प्रवचन, सत्संग का कार्यक्रम होगा।
The post “लव कुश रामलीला में आज पुतलों का दहन बॉलीवुड स्टार कंगना के साथ सी एम केजरीवाल ने किया appeared first on The News Express.
]]>The post रामलीला में रावण वध का मंचन हुआ और रावण के पुतले का दहन करके दशहरा मनाया गया appeared first on The News Express.
]]>श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान ,24अक्टूबर 2023 रामलीला श्री. द्रौपदी मुर्मू (भारत के राष्ट्रपति) और डॉ. हर्षवर्धन ( पूर्व स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ) का अभिनंदन हुआ
इस साल की 100 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया। रामलीला के अध्यक्ष श्री धीरज धर गुप्ता बताते हैं कि इस साल 160 फुट का मंच तैयार किया जाएगा और हनुमान के रूप में अभिनेता विंदू दारा सिंह और रावण के रूप में अभिनेता शाहबाज़ खान रामलीला में भूमिकाएँ निभा रहे हैं।
इस वर्ष रामलीला के 100 वर्ष हैं और इस वर्ष हम उन सभी को सम्मानित कर रहे हैं जो सामाजिक गतिविधि कर रहे हैं विकास, अनाथालय, महिला सशक्तिकरण, वृद्धावस्था देखभाल, शिक्षा और शिक्षित भारत संरक्षित भारत, लैंगिक समानता, स्वच्छता और स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण.
जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि समाज के लिए सभी की भलाई के लिए प्रेरित किया जा सके और श्री राम जी के सिद्धांतों का भी पालन किया जा सके।
श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के सभी सदस्यों ने अपना समय रामलीला के लिए समर्पित किया और निम्नलिखित नाम हैं: धीरज धर गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी,ओम किशन गुप्ता,अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता,शिवम गुप्ता,विकास गुप्ता,
विनय शर्मा l
The post रामलीला में रावण वध का मंचन हुआ और रावण के पुतले का दहन करके दशहरा मनाया गया appeared first on The News Express.
]]>The post लव कुश लीला दिन 7संजीवनी बूटी लाते हनुमान जी आकाश में चंद्रयान देख मुस्कराए appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला के सातवें दिन 21 अक्टूबर शनिवार को लीला मंचन के दौरान रामभक्त उस वक्त हैरान रह गए जब आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लेकर लौट रहे हनुमान जी आकाश में चंद्रयान को देखकर मुस्कराए।
लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के मुताबिक कमेटी के सदस्यो ने चांद पर देश के चंद्रयान के स्थापित होने की उपलब्धि को आज की लीला का हिस्सा बनाने का फैसला किया , हजारों रामभक्तो के बीच आज जब यह दृश्य मंचित हुआ तो हर कोई मुस्कराते हनुमान और चंद्रयान की छवि को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने में नजर आया।
अर्जुन कुमार के मुताबिक़ वीकेंड की वजह से लीला मैदान में रामभक्तो का सैलाब शाम से ही उमडना शुरू हो गया।
लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल के मुताबिक आज लीला अवलोकन के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवम उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पधारे, मंत्री महोदय ने सबसे पहले श्री राम की पूजा अर्चना की। अर्जुन कुमार ने आगे बताया आज की लीला का शुभारंभ रामादल में हनुमान की वापसी, विभिषण का श्री राम की शरण में आने , सेतु बंधन , रामेश्वरम की स्थापना, लक्ष्मण मूर्छा और हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने तक की लीला का मंचन हुआ , आज लीला में आम आदमी पार्टी के नेता ब्रजेश गोयल ने अंगद के किरदार में जान डाल दी, मंच पर रावण बने नामी एक्टर मुकेश ऋषि के अपोजिट ब्रजेश गोयल की एक्टिंग की सभी ने तारीफ की। कल रविवार को हीरोपंती सहित कई फिल्मों की लीड एक्ट्रेस तारा सुतरिया और मशहूर फिल्म स्टार राजपाल प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेने और अपनी नई फिल्म अपूर्वा का पोस्टर लांच करने आएंगेl प्रभु श्रीराम की आरती के बाद लीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, राजन चोपड़ा, गौरव सूरी ने आज आए सभी मेहमानों को लीला का स्मृति चिन्ह और राम दरबार का चित्र भेंट किया।
The post लव कुश लीला दिन 7संजीवनी बूटी लाते हनुमान जी आकाश में चंद्रयान देख मुस्कराए appeared first on The News Express.
]]>The post श्री धार्मिक लीला कमिटी में आरिफ मोहम्मद खान, केरल के राज्यपाल और हरदीप सिंह पुरी, बांसुरी स्वराज का अभिनंदन हुआ appeared first on The News Express.
]]>श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान रामलीला में श्री आरिफ मोहम्मद खान, केरल के राज्यपाल और हरदीप सिंह पुरी, कैबिनेट मंत्री और सुश्री बांसुरी स्वराज, सुषमा स्वराज की बेटी का अभिनंदन हुआ
रामलीला में सीता स्वयंबर और रामजी का विवाह का मंचन हुआ.
इस साल की 100 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया। रामलीला के अध्यक्ष श्री धीरज धर गुप्ता बताते हैं कि इस साल 160 फुट का मंच तैयार किया जाएगा और हनुमान के रूप में अभिनेता विंदू दारा सिंह और रावण के रूप में अभिनेता शाहबाज़ खान रामलीला में भूमिकाएँ निभा रहे हैं। 20 अक्टूबर को समाज में शांति और संपत्ति के लिए सुंदरकांड का पाठ है और 21 अक्टूबर 2023 को कवि सम्मेलन भी निर्धारित है।
भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न देशों के कई राजदूतों और राजनयिकों को रामलीला के लिए आमंत्रित किया गया।
इस वर्ष रामलीला के 100 वर्ष हैं और इस वर्ष हम उन सभी को सम्मानित कर रहे हैं जो सामाजिक गतिविधि कर रहे हैं विकास, अनाथालय, महिला सशक्तिकरण, वृद्धावस्था देखभाल, शिक्षा और शिक्षित भारत संरक्षित भारत, लैंगिक समानता, स्वच्छता और स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण.
जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि समाज के लिए सभी की भलाई के लिए प्रेरित किया जा सके और श्री राम जी के सिद्धांतों का भी पालन किया जा सके।
श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के सभी सदस्यों ने अपना समय रामलीला के लिए समर्पित किया और निम्नलिखित नाम हैं: धीरज धर गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी,ओम किशन गुप्ता,अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता,शिवम गुप्ता,विकास गुप्ता,
विनय शर्मा l
The post श्री धार्मिक लीला कमिटी में आरिफ मोहम्मद खान, केरल के राज्यपाल और हरदीप सिंह पुरी, बांसुरी स्वराज का अभिनंदन हुआ appeared first on The News Express.
]]>The post श्री धार्मिक लीला कमिटी लाल किला मैदान राजनाथ सिंह, शेली ओबेरॉय, मीका सिंह अभिनंदन हुआ appeared first on The News Express.
]]>श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान ,19अक्टूबर 2023 रामलीला में श्री राजनाथ सिंह भारत के रक्षा मंत्री,
शेली ओबेरॉय, दिल्ली नगर निगम के मेयर और मीका सिंह,भारतीय गायक संगीतकार का अभिनंदन हुआ
रामलीला में श्री रामजी का 14 वर्ष का वनवास का मंचन हुआ
इस साल की 100 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया। रामलीला के अध्यक्ष श्री धीरज धर गुप्ता बताते हैं कि इस साल 160 फुट का मंच तैयार किया और हनुमान के रूप में अभिनेता विंदू दारा सिंह और रावण के रूप में अभिनेता शाहबाज़ खान रामलीला में भूमिकाएँ निभा रहे हैं। 20 अक्टूबर को समाज में शांति और संपत्ति के लिए सुंदरकांड का पाठ है और 21 अक्टूबर 2023 को कवि सम्मेलन भी निर्धारित है।
भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न देशों के कई राजदूतों और राजनयिकों को रामलीला के लिए आमंत्रित किया गया।
इस वर्ष रामलीला के 100 वर्ष हैं और इस वर्ष हम उन सभी को सम्मानित कर रहे हैं जो सामाजिक गतिविधि कर रहे हैं विकास, अनाथालय, महिला सशक्तिकरण, वृद्धावस्था देखभाल, शिक्षा और शिक्षित भारत संरक्षित भारत, लैंगिक समानता, स्वच्छता और स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण.
जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि समाज के लिए सभी की भलाई के लिए प्रेरित किया जा सके और श्री राम जी के सिद्धांतों का भी पालन किया जा सके।
श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के सभी सदस्यों ने अपना समय रामलीला के लिए समर्पित किया और निम्नलिखित नाम हैं: धीरज धर गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी,ओम किशन गुप्ता,अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता,शिवम गुप्ता,विकास गुप्ता,
विनय शर्मा l
The post श्री धार्मिक लीला कमिटी लाल किला मैदान राजनाथ सिंह, शेली ओबेरॉय, मीका सिंह अभिनंदन हुआ appeared first on The News Express.
]]>The post डिजिटल साउंड और हैरत एंगेज ऐक्शन के साथ हुआ ताड़का वध appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने बताया दूसरे दिन लीला के विशाल मंच पर ताड़का वध और सुबाहु वध के एक्शन सींस को सजीव और जीवंत बनाने के लिए बॉलिवुड फिल्मों के मशहूर एक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा की निगरानी में डिजिटल साउंड और कम्प्यूटर ग्राफिक्स का ऐसा जानदार प्रयोग किया गया कि मैदान में बैठे हजारों राम भक्तो ने जमकर तालियां बजाईं। आज लीला अवलोकन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे|
लीला के जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल के अनुसार आज भव्य मंच पर मुम्बई फिल्म नगरी और टीवी के मंझे हुए कलाकारो द्वारा राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र यज्ञ में विघ्न से लेकर ताड़का वध तक की लीला का मंचन हुआ। श्रीराम जन्म के दृश्य में कौशल्या की भूमिका में प्रसिद्ध फिल्म एवम टीवी एक्ट्रेस अमिता नागिया ने बेहतरीन अभिनय किया ।
लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कल केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ऋषि विश्वामित्र और दिल्ली के विधायक विजेन्द्र गुप्ता राजा दशरथ के किरदार निभायेंगे। लीला मंचन के उपरांत कमेटी के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट राजन चोपडा, सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष, प्रवीण सिंगल लीला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों मंच पर पर प्रभु श्री राम ,सीता, लक्ष्मण की पूजा अर्चना की और आज आए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
The post डिजिटल साउंड और हैरत एंगेज ऐक्शन के साथ हुआ ताड़का वध appeared first on The News Express.
]]>The post गया: जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने गया में किया पिंडदान, दिवंगत सीडीएस और मां के नाम नम आंखों से किया तर्पण। appeared first on The News Express.
]]>गया जिला संवाददाता = नीरज कुमार यादव
बिहार की मोक्ष नगरी कहे जाने वाले गया में शनिवार को भारत के पहले सीडीएस और पूर्व थल सेना प्रमुख मेजर जनरल बिपिन सिंह रावत की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए पिंडदान किया गया। परिजनों ने मेजर जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्म पत्नी मधुलिका रावत का पिंडदान किया। गया जी में इन दिनों पितृपक्ष मेला चल रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी गया जी में अपने पितरों के लिए पिंडदान किया।
इस मौके पर मौजूद मेजर जनरल बिपिन रावत के साला कुमार यशवर्धन सिंह ने बताया कि हम लोग मेजर बिपिन रावत की दो बेटी और छोटा बेटे के साथ मोक्ष की नगरी गया में पिंडदान करने पहुंचे हैं। पूरे विधि और विधान के साथ विधिवत तरीके से पिंडदान किया गया। पिंडदान के कर्मकांड में पूर्व थल सेना प्रमुख की बड़ी बेटी कृतिका रावत, छोटी बेटी तारिणी रावत, स्वर्गीय मेजर जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत आदि मौजूद रहे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके परिजन मोक्ष की नगरी गया में पहुंचे शनिवार की सुबह विधि विधान से पिंडदान किया। विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु नदी के तट पर जनरल और उनकी पत्नी की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। कर्मकांड संपन्न हो जाने के बाद परिजन गया एयरपोर्ट से अपने घर के लिए रवाना हो गए।
8 दिसम्बर 2021 को देश के पहले सीडीएस यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए। हादसे का शिकार हुए Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर में जनरल रावत, उनकी पत्नी के अलावा 12 लोग और थे। चॉपर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे। इन सभी की मौत हो गई।
The post गया: जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने गया में किया पिंडदान, दिवंगत सीडीएस और मां के नाम नम आंखों से किया तर्पण। appeared first on The News Express.
]]>