
ग्रेनो वेस्ट के तिकोना पार्क में ग्रेनोवेस्ट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय दुर्गा पूजा में समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के बच्चों ने मचाया धूम। समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के बाल कलाकारों द्वारा रामलीला का बहुत ही शानदार मंचन किया गया जिसमें राम बारात से लेकर रावण वध और अंत में राज्याभिषेक तक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,
सोसाइटी के ही कुछ निवासियों ने मिलकर 15 दिनों में कम उम्र के कुल चालीस नन्हें मुन्नों को रामलीला के किरदार में तराशा और उन्हें पुरा अभिनय सिखाया, मेंटर्स की मेहनत रंग लाई और रामलीला के दौरान पूरा तिकोना पार्क पूरे डेढ़ घंटे जय श्री राम का घोष गुजता रहा
इस कार्यक्रम के आयोजकों सूची में मुख्य रूप से साक्षी, शिप्रा, मोनिका, दीप्ति, अभिनव और गिरीश शुक्ला सामिल रहे।