नकली कॉस्मेटिक समान बेचने वाले पांच दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज जिले के प्रमुख जेनरल स्टोरों में नकली कॉस्मेटिक सामान बेचने का भंडाफोड़ हुआ है। मामले में ब्रांडेड कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर ने नगर थाने में पांच दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। धीरज शुक्ला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है

जानकारी मिलने पर जब छानबीन की गई तो गोपालगंज शहर के चन्द्रगोखुल रोड में स्थित सुहाग बैगल स्टोर के मालिक शमसार आलम, शोभा शृंगार कॉस्टेमिटक के मालिक लोमान हाशमी, घर संसार के मालिक जाफर इमाम, सांवरिया शृंगार संगम के मालिक पलटू जायसवाल व न्यू फैशन जेनरल स्टोर एंड वैगल के मालिक दीपक कुमार की दुकान में लक्मे, डव व पॉड्स कंपनी का नकली क्रीम, ब्यूटी पाउडर, आईलाइनर, मस्कारा, लीपग्लोज, फेस प्राइमर अन्य नकली कॉस्टमेटिक मिले। ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि पुलिस की मदद से सभी दुकानों से करीब एक हजार 25 पीस नकली कॉस्मेटिक सामान को जब्त किया गया । नगर इंस्पेक्टर ललन कुमान ने बताया कि सभी दुकादारों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *