बेलागंज प्रखंड में बुधवार को सरकारी अधिकारियों ने पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान योजनाओं में बरती गई अनियमितताओं की भी जांच की। विभिन्न योजनाओं की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जाएगी।
लक्ष्मीपुर पंचायत में बेलागंज प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार कौशिक और अक्थु कंचनपुर पंचायत में सीओ अजीत कुमार लाल ने नल-जल, नली गली, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पंचायत भवन सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं की गहन जांच पड़ताल की। बीडीओ कुंदन कुमार कौशिक ने सभी प्राथमिक और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अन्य स्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल की विधि व्यवस्था, शौचालय, शिक्षक, छात्र उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। वहीं गली नाली योजना, नल जल योजना, पीडीएस, आगनबाड़ी केंद्र, पक्की सड़क, पैक्स गौदाम सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। दर्जनों बिन्दुओं पर औचक निरीक्षण किया और जो भी कमी देखी गई उसे रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई हेतु जिला भेजा जा रहा है।