नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पटना से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने माना है कि मनीष प्रकाश और आशुतोष की इस कांड में संलिप्तता है. केस लेने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है. इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया है | और अब उसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है |
बताया जा रहा है कि मनीष प्रकाश ने ही पटना के खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को ठहराया था और उसने ही अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लाकर दिया था। प्ले स्कूल में चार मई की रात अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र का उत्तर रटवाया गया था।