ग्रेटर नोएडा:- समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के सामने टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर नेकी का डब्बा के HEROES फिर से एक बार नेकी का दोना-पत्तल लेकर जरूरतमंद के दहलीज पर पहुंचे।
“मातृ दिवस” (मदर्स डे) के उपलक्ष्य में “नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” का मुहिम “नेकी का दोना-पत्तल” के कार्यक्रम में लगभग 700 जरूरतमंद को भोजन कराया गया।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक ईशान रस्तोगी जी थे।
“नेकी का डब्बा फाऊंडेशन” मुहिम “नेकी का दोना-पत्तल” की संयोजिका उर्वशी मसंद जी ने बताया कि हमलोग पिछले कई सालों से गरीब जरूरतमंदों के लिए सेवा का काम करते आ रहे है जिसका आधार उतरन से है।
कुछ वर्ष पूर्व संस्था के “फाउंडर मेंबर्स” उर्वशी , संगीता, कमल किशोर, रजत अग्रवाल, हर्षवर्धन मिश्रा, रजनीश मिश्रा, पंकज तिवारी, पूजा ठेनुआ एवं राजेंद सिंग जो कि सतत सेवा भाव से समर्पित है ने संकल्प लिया कि सेवा बस्ती (झुग्गियों) में रहने को मजबूर जरूरतमंदों को भोजन कराएंगे और इस मुहिम का नाम “नेकी का दोना-पत्तल” रखा गया।
नेकी का डब्बा फाउंडेशन के फाउंडर गिरीश चन्द्र शुक्ला ने बताया की यह मुहिम भूखे को खाना खिलाने का एक अनोखा प्रयास है, चूंकि उक्त मुहिम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर हुई अतः टीम इस कार्यक्रम में कभी भी प्लास्टिक / थर्माकोल के प्लेट का इस्तेमाल नहीं करती।
भुख मिटाने की इस मुहिम की सफलता इस कदर बढ़ती जा रही है कि अब लोग जन्मदिन या एनिवर्सरी जैसे अवसर भी जरुरतमंद के साथ साझा करने लगे हैं और अब लोग बंद कमरों में केक काटने के बजाय गरीब जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां बांटने में ज्यादा यकीन करने लगे हैं।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरीश चंद्र शुक्ला, उर्वशी मसंद, नरेंद्र पाल सिंह, मनीष चित्रांस, ददन सिंह, नीरज मिश्रा, रामनिवास रावत, महेंद्र पांडेय, अजय तिवारी, प्रदीप द्विवेदी इत्यादि मौजूद रहे।