झांसी की बेतवा नदी पर बने खडेसर गांव के पास पारीछा डैम पर कई दिनों से फंसे चार युवकों को सकुशल टापू से सेना द्वारा रेस्क्यू कर बचा लिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कल से लगातार मौके पर अपनी टीम के साथ डटे रहे, साथ में राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, राजपाल सिंह बुंदेला, प्रमोद प्रधान, अजय जैन के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता भी पूर्व मंत्री के साथ रहे।
वहीं पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने नदी किनारे जंगल मे पूरी रात काटी, क्योंकि पूर्व मंत्री ने संकल्प लिया था कि जब तक टापू पर फसे चारों लोगों को सुरक्षित नहीं निकाल लिया जाता तब तक वह यहां से कहीं नहीं जायेंगे। हुआ भी वहीं आज सुबह से भूखे-प्यासे पूर्व मंत्री अपनी पूरी टीम के साथ चारों लोगों बचाने के प्रयास करते रहे। अंत मे पूर्व मंत्री की मेहनत रंग लाई और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ़्ट करके चारों लोगों सुरक्षित बचा लिया गया। चारो लगभग एक हफ्ते बाद गांव पहुंचें और अपने परिजनों से मिले।