उड़ीसा – आज उड़ीसा के मयूरभंज में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वह जहां भी जाता हूं मुझे अपार प्रेम और उत्साह मिलता है लोगों का मुझ पर पूर्ण विश्वास है यह इस बात का प्रमाण है की तीसरी बार भी अब मोदी सरकार आ रही है देश को सचमुच एक मजबूत मोदी सरकार मिलने जा रही है उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि हमारी सरकार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बन जा रही है जो विकास भारत के लोगों ने कई दशकों में नहीं देखा वह एक दशक में दिखाई देने लगा मोदी ने कहा कि 2014 में दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है 2014 से पहले स्वच्छता कवरेज 40 % था लेकिन आज यह 100 % है।
उन्होंने कहा कि BJD ने आपकी खनिज संपदा को भी लुटा है। मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाकर हजारों करोड़ रुपये ओडिशा को दिए। BJD में इसमें भी घोटाला कर दिया। लोग कह रहे हैं कि ओडिशा का लुटा हुआ पैसा विदेशों तक जा रहा है। लूट का माल ये कहीं भी छिपा लें, मोदी पाई-पाई निकालेगा। उन्होंने कहा कि BJD सरकार ने सबसे धोखा तो महाप्रभु के श्री रत्न भंडार को लेकर किया है। आज ओडिशा ही नहीं, पूरा देश जानना चाहता है कि रत्न भंडार की चाबी गई कहां? जो जांच हुई थी, उसकी रिपोर्ट में किसका नाम है? मैं मेरे ओड़िशावासियों को विश्वास दिलाता हूं कि BJD सरकार जो छुपा रही है, उसका खुलासा ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद हम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा अगले 5 वर्ष भारत के लिए अपुरभूत उपलब्धियां वाले होंगे अगले 5 वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा अगले 5 वर्ष में भारत एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में मजबूती से उबरेगा और साथ ही अगले 5 वर्ष भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से बदलने वाले होंगे हमारे उड़ीसा और इसके लोगों के लिए यह बहुत इस विकास का अत्यधिक फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि मोदी की एक और गारंटी है यह गारंटी है 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की है इसमें भी उड़ीसा की लाखों महिलाओं को सीधा फायदा मिलेगा |
भाजपा सरकार आपका बिजली बिल जीरो करेगी ही, लेकिन साथ में आप बिजली बेचकर कमाई भी करेंगे। इस योजना का नाम है – पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार 75 हजार रुपये से ज्यादा आपको देने वाली है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो वनधन योजना चलाई है। यहां भाजपा सरकार बनते ही उसको भी ठीक से लागू किया जाएगा। मोदी सरकार ने आदिवासी कल्याण बजट को पहले की तुलना में 5 गुना बढ़ा दिया है।