आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में श्रीमान मण्डलायुक्त झाँसी, डी.आई.जी झाँसी एवं एसएसपी झाँसी की गरमामयी उपस्थिति में पुलिस लाइन झाँसी के परेड ग्राउंड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन
पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर किया सम्मानित
पुलिसजनों एवं उनके बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग, देश भक्ति के गीतों पर थिरक कर देश भक्ति भावना का किया प्रदर्शन
शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में श्रीमान मण्डलायुक्त झाँसी श्री संजय गोयल, पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री जोगेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री शिवहरी मीना महोदय की गरमामयी उपस्थिति में पुलिस लाइन झाँसी के परेड ग्राउंड में वीर रस संध्या कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार के सस्यों एवं बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, वादन, नाट्य प्रस्तुति की गयी तथा बुन्देली कलाकारों द्वारा राई नृत्य कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । शिक्षा, कला एवं खेलकूद में उल्लेखनीय एवं सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुलिस परिवार के 75 मेधावी बच्चे एवं बच्चियों को प्रशस्ति पत्र एवं खेलकूद के उपकरण फूटबाल, बैडमिंटन रैकिट, कैरम बोर्ड टेबल टेनिस एवं वालीबाल आदि देकर सम्मानित किया गया तथा देश भक्ति की प्रेरणा देने वाली राष्टीय संकरण की पुस्तकें प्रदान की गयी । कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों को तिरंगा झंडा राष्ट ध्वज प्रदान किया गया तथा सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया गया । झाँसी पुलिस के परिवारीजनों द्वारा कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा देश भक्ति के गीतों पर थिरक कर देश भक्ति भावना का प्रदर्शन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अग्निशमन अधिकारी श्री के.के ओझा, प्रतिसार निरीक्षक झाँसी श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय, समस्त शाखा प्रभारी एवं पुलिस परिवार के बच्चे एवं महिलाये आदि मौजूद रहे ।