टहरौली ( झांसी ) पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने तहसील टहरौली क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुये फसलों में नुकसान का जायजा लिया। बताते चलें कि लगातार 2 दिन से मूसलाधार बारिश से खरीफ की उर्द, तिल औऱ मूंग की फसल में भारी नुकसान हुआ है। पूर्व मंत्री ने टहरौली तहसील के ग्राम उजयान, पच्चर गढ़, धमना, परसा, टहरौली, गढ़ी करगांव, घुरैया आदि में जा कर बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने खेतों में घुसकर किसानों से बात की, बर्बाद फसलों को समेटते बिलखते किसानों ने उन्हे व्यस्था सुनाई। जिसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों को बर्बाद फसल दिखाई।
पूर्व मंत्री ने तहसीलदार के कार्यालय में बर्बाद फसल को रख कर मांग की कि ईमानदारी से बर्बाद फसल का सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिये। तहसील के अधिकारियों ने उन्हें 2 दिन के भीतर सर्वे करवाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उनके साथ रघुराज शर्मा, राजपाल सिंह बुन्देला, राजेन्द्र पटेल, डॉ मोना राजा बुन्देला, गोविन्द प्रतीक, राजेन्द्र पटेल, अनिल रिछारिया, सरीफ मुहम्मद, विजय घुरैया, ज्योति घोष, हरिश्चंद्र यादव, रमेश बापू, सुरेन्द्र वर्मा नोटा, जितेन्द्र वर्मा, प्रभाकर दुबे, अब्दुल गफूर खान, देश राज अहिरवार, राजेश पिपरा, भाई खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अंसार हुसैन