झांसी जिले के पूर्व विधायक गरौठा की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है। उनके खिलाफ अब गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। उन्हें गैंग लीडर बनाया गया है। इसके अलावा लेखराज समेत अन्य के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।
मालूम हो कि सितम्बर माह में पेशी पर झांसी आए हिस्ट्रीशीटर लेखराज को छुड़ाने के प्रयास की साजिश के आरोप में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिसके बाद उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अब उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। जिसमें उन्हें गैंग लीडर बनाया गया है।
बताते चलें कि पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव निवासी बुढ़ावली, लेखराज निवासी सिरधरपुरा रानीपुर, अमित यादव उर्फ गुड्डा निवासी सतपुरा उल्दन, वहीद खान निवासी सिरधरपुरा रानीपुर, बृजेन्द्र सिंह उर्फ शत्रुघन निवासी टिकरी रानीपुर, जवाहर लाल निवासी ग्राम टिकरी रानीपुर, रितुराज सिंह निवासी कोलवा, रहीश प्रसाद यादव निवासी सारोल बरुआसागर, सुरेन्द्र कुमार निवासी स्वायनी खुर्द रानीपुर, अंकित निवासी हरकनपुरा चंदेरा, भगवानदास राय निवासी बसारी मऊरानीपुर, विष्णुराय निवासी टीकमगढ़ बस स्टैंड मऊरानीपुर, रंजीत राय निवासी बनपुरा चंदेरा टीकमगढ़, दीनदयाल कुशवाहा निवासी बनपुरा चंदेरा, अनिल यादव उर्फ मामा निवासी अखाड़ापुरा मोंठ, धीरेन्द्र पाल निवासी मातनपुरा मोंठ, मलखान शिवहरे निवासी मातनपुरा मोंठ, बृजेन्द्र कुमार यादव निवासी अखाड़ापुरा मोंठ और मुकेश कुमार निवासी अखाड़ापुरा थाना मोंठ के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।