झाँसी। आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकर्ताओं ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बुन्देलखण्ड राज्य के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की, कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर जिलााधिकारी कार्यालय पहुंचे ज्ञापन देने के पूर्व सभा की गई और जिलाधिकारी झाँसी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर कर पुनः पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने ऐलान किया कि पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के बिना हमारा विकास नहीं होगा ।
सभा को सम्बोधित करते हुयेे बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड में डिफेंस कॉरीडोर या बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से कोई भला होने वाला नहीं है। डिफेंस कॉरीडोर में अभी तो कोई कारखाना खुला ही नहीं है और जब शुरू भी होगा तब भी बुन्देलखण्ड के नौजवानों को मजदूरों की नौकरी भी आसानी से नहीं मिलेगी। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस पर भी बुन्देलियों की कारें नहीं दौड़ेंगी। बुन्देलखण्ड को आजादी चाहिए । हमें अलग राज्य चाहिये। जब बुन्देलखण्ड राज्य पुनः अलग बनेगा तभी राज्य का विकास हो सकेगा। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मांग करते हैं कि बुन्देलखण्ड वासियों की पीड़ा को समझिये और बुन्देलखण्ड राज्य की बहाली करियेे।
राष्ट्रीय महासचिव हरिनारायण श्रीवास्तव, युवा क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर शरद प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द्र सिसोदिया ,नगर अध्यक्ष राज सिंह शेखावत आदि ने बताया कि पूरे देश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र सर्वाधिक पिछड़ा हुआ है। बुन्देलखण्ड के सारे किसान, मजदूर ,व्यापारी, नौजवान व छात्र परेशान है। अभी बुन्देलखण्ड में रहने वाले किसी भी नौजवान ,मजदूर ,शिक्षित युवा ,अशिक्षित युवा के लिये कोई भी रोजगार की सम्भावनाएं बुन्देलखण्ड में नहीं हैं।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से राहुल त्रिवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अज्जू खान, बड़ागांव ब्लॉक अध्यक्ष मुरारी यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती ऊषा सिंह , प्रदेश अध्यक्ष छात्र क्रान्ति दल राजू वंशकार , जिलाध्यक्ष बाबू सिंह यादव, देवेन्द्र अहिरवार ,मो0 आरिफ कमाल, जुबेर खान, पंकज पाण्डे, रामसेवक बेहटा, महिला क्रान्ति दल की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा शर्मा, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सिंह ,भगवान दास कर्ण ,यशपाल सिंह परिहार, देवेन्द्र सिंह सेंगर , विनोद वर्मा, अफसर अली, लियाकत अली, भरत राजा, बृजेश वंशकार, इन्द्रभान सिंह ,जगदीश विश्वकर्मा ,पप्पू श्रीवास, अर्जुन सिंह, शंकर तिवारी , अनिल शेखावत, आदि उपस्थित रहे।
सभा का संचालन छात्र क्रान्ति दल के जिलाध्यक्ष राजू वंशकार ने किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर शरद प्रताप सिंह आभार व्यक्त किया।