झांसी। दुर्गा उत्सव महासमिति ने लझ्मी तालाब स्थित प्रतिमा विसर्जन कुंड की साफ-सफाई और उसे आकर्षक बनाने के लिए जिलाधिकारी व नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। मांग की गयी, कि प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा मार्ग पर जगह जगह बने गड्ढों और लटक रहे बिजली के तारों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये।
अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी, शोभा यात्रा संयोजक पीयूष रावत,महामंत्री विनोद अवस्थी, अभिषेक साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सत्येन्द्र पुरी गोस्वामी, संजीव तिवारी प्रह्लादसाहू अजयमिश्रा एडवोकेट नरेंद्र अग्रवाल अतुल मिश्रा, राजेश साहू आदि ने दिये ज्ञापन मैं बताया कि वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की नगरी में प्रत्येक वर्ष दशहरा का भव्य आयोजन व माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्राये निकाली जाती है। इस बार चार अक्टूबर को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकलेंगी। जो सिंधी तिराहा से रघुनाथ जी मंदिर तिराहा, बड़ा बाजार से लझ्मी तालाब स्थित विसर्जन कुंड पर पहुंचेंगी। लाखों श्रद्धालु शोभायात्रा में उत्साह से शामिल होते हैं। महासमिति ने माँग की विसर्जन कुंड की साफ-सफाई और सड़कों के गड्डे ठीक जल्द से जल्द कराया जाये। ताकि श्रद्धालुओ को कोई परेशानी नहीं आये।