प्रधानमंत्री के 72वें जन्मोत्सव पर 720 लोगों का नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण

विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर लगा नेत्र चिकित्सा मेगा कैम्प

भारत के पुनर्निमाण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है बहुमूल्य योगदान- संदीप सरावगी

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति एवं रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के तत्वधान में नगर निगम वार्ड नंबर 21 कांशीराम कॉलोनी, करारी में भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर विशाल नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संघर्ष सेवा समिति के सदस्य अरुण राय का जन्मोत्सव केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि देश की कमान ऐसे हाथों में हैं जिन्होंने देश के नाम का परचम विश्व में फहरा दिया। सृष्टि के निर्माण में जिस तरह भगवान विश्वकर्मा ने अपना योगदान दिया उसी तरह देश के प्रधानमंत्री भारत के पुनर्निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

ऐसे प्रधानमंत्री हमारे सबके प्रेरणा स्रोत हैं उनसे प्रेरणा लेकर ही आज इस पग पर चल रहा हूँ और समाज हित में निस्वार्थ भाव से सेवारत हूँ। रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से उन परिवार के सदस्यों का निशुल्क नेत्र परीक्षण व आंखों की हर समस्या का निदान जैसे मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो या चश्मे की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजक संघर्ष सेवा समिति के सदस्य डॉ. विवेक वर्मा द्वारा यह एक सराहनीय पहल है। क्षेत्र की समस्या का निदान हर प्रतिनिधि एवं उस क्षेत्र से जुड़े हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने क्षेत्र की समस्या को हल करने में आगे आकर पहल करें यही मानव धर्म और कर्म है।

मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ सहयोगी संस्था रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं स्टाफ का जिन्होंने मेंइस नेक कार्य में अपना निशुल्क सहयोग दिया और मैं अपने क्षेत्रवासियों से बस यही कहना चाहता हूँ कि मेरा पूरा जीवन क्षेत्रवासियों के लिए समर्पित है और हमेशा सेवा भाव के साथ समर्पित रहेगा। रतन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ दौरान लगभग 720 लोगों का निशुल्क परीक्षण एवं चश्मा वितरित किया गया। जिसमें कुछ लोगों को मोतियाबिंद आदि समस्याएं पाई गई लगभग 50 मरीजों को बस द्वारा निशुल्क रूप से ऑपरेशन के लिए ग्वालियर भेजा गया जहाँ सभी मरीजों को आने-जाने, रुकने, खाने पीने की सुविधा भी निशुल्क रहेगी मरीजों को दवाएं भी वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में पूजा अहिरवार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के राजू सेन, सुशांत गुप्ता, समर्थ सिंह गुर्जर, पूजा अहिरवार, कल्याण सिंह, उर्मिला, पान कुंवर, तारा, मनीषा, पुष्पेन्द्र, दीपक, कौशल्या आदि सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अनसार हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *