झांसी मंडल ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की मंडल में नए भर्ती हुए अभ्यर्थियों को कानपुर में नियुक्ति पत्र सौंपे गए भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिए रेलवे चयन प्रक्रिया को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया
इसी क्रम में दिनांक 20 जनवरी 2023 को रोजगार मेला के अंतर्गत 10 लाख कर्मियों को रोजगार देने के क्रम में अभ्यर्थियों को रोज़गार पत्र प्रदान किये गए । युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सतत् प्रतिबद्धता को पूरा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।
प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तिकयों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं। समूचे देश से चुने गए नए अभ्यर्थी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में काम करेंगे । अभ्यरर्थी सरकारी सेवा में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी(राजपत्रित), ग्रुप-डी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी सेवाओं में जाएंगे। ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तंर पर अथवा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यमम से मिशन मोड में की जा रही हैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया है ।
क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे ने आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की । रोजगार मेला समारोह कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में माननीय केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें सभी विभागों से आये अधिकारीयों सहित रेल प्रशासन से वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झाँसी श्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कानपुर में आयोजित समारोह में झाँसी मंडल के कुल 267 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए | जिनमें 200 अभ्यर्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। अन्य सभी 67 अभ्यर्थियों को e mail द्धारा नियुक्ति पत्र भेज दिए गए।इन अभ्यर्थियों का चयन झांसी मंडल में ट्रैक मेंटेनर, सहायक स्टेशन मास्टर , जूनियर इंजीनियर, सहायक लोको पायलट, टेक्नीशियन III, हेल्पर एवम् अन्य पदों पर हुआ है।
सर्वविदित है कि भारतीय रेलवे न केवल भारत की सबसे बड़ी बल्कि सबसे बेहतर नियोक्तात भी है । भारतीय रेलवे में नौकरी करना न केवल सामाजिक दृष्टिय से सम्मांन जनक है बल्कि अनेक दृष्टिव से लाभप्रदभी है