सर्वप्रथम मैं बबीता दत्ता, प्रधानाचार्या, बेतबा नर्सरी स्कूल, झॉसी आप सभी को सादर नमस्कार करती हूँ। मैं महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित बेतबा नर्सरी स्कूल में गत 25 वर्षो से कार्यरत हूँ। इस विद्यालय के सफर से जुडें रहने की कुछ मधुर यादें मैं आप सभी से साझा करना चाँहूगी। सर्वप्रथम इस विद्यालय में मेरी नियुक्ति हुई तो यहाँ का हरा-भरा वातावरण, स्वच्छ एवं हवादार कक्षायों ने पहले दिन ही मेरा मन मोह लिया था। इसके साथ ही विद्यालय शहर के मध्य मुख्य स्थान पर स्थित है।
अतः विद्यालय पहुँचने के लिये यातायात का साधन बड़ी सुगमता से मिल जाता है। यह विद्यालय प्ले-सेन्टर से कक्षा यू.के.जी. तक है, जिस कारण यहाँ आने वाल नन्हें-मुन्नें, प्यारे-प्यारे बच्चों के साथ माहौल बहुत की मनभावन हो जाता है, जो स्नेह और सम्मान मुझे बच्चों, अभिवावकों, स्कूल स्टॉफ व संगठन की अध्यक्षा, सचिव एवं स्कूल इंचार्ज से मिला है, वह अतुलनीय है। शायद इन्हीं कारणों से इतने वर्षों में मैनें किसी अन्य विद्यालय में जाने की कल्पना भी नहीं कर सकती। विद्यालय की अनुभवी शिकक्षकायें, बच्चों व शिकक्षकाओं का 1ः25 अनुपात, फीस संरचना, आकर्षक झुले जैसे मल्टी प्ले स्टेशन आदि पेड़ पौधे, हरा-भरा लॉन, सी.सी.टी.बी. से कवरेज साफ व हवादार कक्षाऐं, एक्वागार्ड का प्यूरीफाई पीने का पानी, पेन्टिंग एवं खिलौनों से सुस्जित कक्षाऐं, एक्टिवीटि रूम, सत्र में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगितायें, बच्चों को प्रोत्साहन हेतु समय-समय वितरित किये जाने वाले पुरस्कार, इस विद्यालय को और भी आकर्षक बना देते है। अतः अंत मैं यही कहना चाहूँगी कि प्री प्राईमरी स्कूल की श्रेणी में बेतबा नर्सरी स्कूल शहर में एक अहम भूमिका निभाता है।