फिल्म “अंत द एंड” की शूटिंग करते समय देव शर्मा और समीक्षा भटनागर में हुई गहरी दोस्ती, दिखेगी रियल केमिस्ट्री

 

राष्ट्रीय पुरस्कार विनर दिव्या दत्ता, यारियां फेम देव शर्मा और पोस्टर बॉयज़ फेम समीक्षा भटनागर के अभिनय से सजी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “अंत द एंड” जल्द रिलीज के लिए तैयार है। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक के एस मल्होत्रा ​​(कुलजीत सिंह मल्होत्रा) हैं।

देव शर्मा यह फ़िल्म करके काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने रोमांटिक, कॉमेडी, और एक्शन फिल्मे तो कर ली हैं लेकिन ऐसी थ्रिलर फिल्म फर्स्ट टाइम करके उन्हें बेहद मजा आया है। वह कहते हैं “अंत द एंड एक मर्डर मिस्ट्री है, सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा है, फ़िल्म में तीन अलग अलग कहानियां एक साथ चल रही हैं। इसमें मैं दिव्या दत्ता के पति का किरदार निभा रहा हूँ और कहीं न कहीं तीनों कहानियों से जुड़ा हुआ हूँ। मैं एक ऐसा कॉन मैन भी प्ले कर रहा हूँ जो लड़कियों से धोखे से पैसे भी ले लेता है। दिव्या दत्ता जैसी सीनियर ऎक्ट्रेस के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा, काफी कुछ सीखने को मिला। पहली बार ऐसे जॉनर का सिनेमा और ऐसे टाइप की भूमिका निभाई है। हर बार मैं कुछ नया किरदार प्ले करने का प्रयास करता रहता हूँ, यह भी मेरे लिए एक चैलेंजिंग किरदार रहा।
देव शर्मा अपनी को ऎक्टर के बारे में कहते हैं “समीक्षा भटनागर काफी सुलझी हुई अदाकारा हैं और कमाल की डांसर हैं। उनके साथ बेहतर ट्यूनिंग रही, शूटिंग करते करते हम फ्रेंड्स बन गए। उनके साथ इस फ़िल्म का पार्टी नम्बर लोग काफी पसन्द कर रहे हैं। हमारी फ़िल्म का काफी स्ट्रोंग पॉइंट म्युज़िक है। मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अंत के अलावा कई और फिल्मे, वेब सीरीज हैं। वेब सीरीज आर्टिस्ट्स और ऑडिएंस दोनों के लिए बेहतरीन माध्यम है।”
मधुर भंडारकर के साथ फ़िल्म कैलेंडर गर्ल में कैमियो करने वाली देहरादून की रहने वाली समीक्षा भटनागर की फीमेल लीड फ़िल्म “पोस्टर बॉयज” थी जो बॉबी देओल के अपोजिट थी। और अब वह अंत द एंड में एक चुनौती भरी भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं “मेरा रोल एक ऐसी लड़की का है जो मॉडलिंग का शौक रखती है और मुम्बई आकर ऎक्ट्रेस बनना चाहती है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में मैं और देव शर्मा एक दूसरे के अपोजिट रोल प्ले कर रहे हैं। फ़िल्म में देव एक फोटोग्राफर का रोल कर रहे हैं और जब मैं मुम्बई में आकर सफलता हासिल करना चाहती हूं तो उनसे मेरी मुलाकात होती है। हमारे बीच एक केमिस्ट्री डेवलप होती है, इस बीच काफी टर्न और ट्विस्ट भी आते हैं। मैने यह किरदार करके काफी एन्जॉय किया। हालांकि दिव्या दत्ता के साथ मेरा कोई सीन नहीं है लेकिन मैं हमेशा से उनकी प्रशंसक रही हूं। देव बहुत सपोर्टिव को एक्टर रहे हैं। ऑफ स्क्रीन हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं और इस वजह से ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी रही है। मैं इस किरदार से थोड़ा रिलेट भी करती हूं हालांकि जब मैं मुम्बई ऎक्ट्रेस बनने आई थी तो मैं थिएटर बैकग्राउंड से यहां आई थी। मैं मॉडलिंग की फील्ड में कभी नहीं रही। निर्देशक के एस मल्होत्रा के साथ मैंने पहली बार काम किया है। उन्होंने एक्टर्स को क्रिएटिव फ्रीडम दे रखी थी। वह एक्टर्स के इनपुट का भी स्वागत करते थे। हमारा एक पार्टी सांग है और एक गीत मास्टर सलीम ने गाया है। फ़िल्म के गाने का अच्छा फ़ीडबैक मिल रहा है।
पांच छः प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं। एक वेब सीरीज की शूटिंग करने जल्द गोवा जा रही हूँ। एक्टर्स, डायरेक्टर्स, टेक्निशियन के लिए ओटीटी और वेब सीरीज काफी अच्छा माध्यम है। इसकी वजह से कलाकारों के लिए बहुत सारे रास्ते खुल गए हैं, अवसर पैदा हो गए हैं।”

होली बेसिल फिल्म्स के बैनर तले इस पिक्चर को प्रोड्यूस करने वाले निर्देशक के.एस. मल्होत्रा का कहना है कि “अंत… एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें एक मर्डर-मिस्ट्री ड्रामा का सारा मसाला मौजूद है। फिल्म दर्शकों को अपनी सीट से अंत तक बांधे रखेगी। दिव्या दत्ता के अलावा फिल्म में मुकुल देव, देव शर्मा, समीक्षा भटनागर, दीपराज राणा, युगंत बद्री पांडे और अमन दहलीवाल जैसे अनुभवी कलाकार हैं।”
सह-निर्माता के रूप में जुड़े गुरविंदर कौर रोज्जी के साथ डॉ मनबीर सिंह द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के डीओपी भराने के. धरन और हर्षद जाधव हैं। जीत सिंह द्वारा कोरियोग्राफी की गई है एक्सक्यूटिव प्रोडूसर मनोज विश्वकर्मा जतीन यादव व युवराज शुक्ला और समीर शेख इसके एडिटर हैं।एवं मीडिया कंसलटेंट दिनेश यादव है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *