बलिदान दिवस के उपलक्ष पर फेस्टा ने दी प्रशासन को चेतावनी
जल्द ही दलालों व जेब कतरों पर नहीं लगी लगाम तो व्यापारी उतरेंगे सड़कों पर – परमजीत सिंह पम्मा
सदर थाना रोड में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेश धींगरा ने एक व्यापारिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि देकर फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव ने व्यापारी सभा संबोधित करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी हुए कहा वह दिन दूर नहीं कि सदर बाजार के व्यापारी अपनी दुकान बंद कर कर सड़कों पर उतर आएंगे सदर बाजार में जिस प्रकार के हालात हैं।
वह व्यापारियों के लिए बहुत ही खतरनाक यहां पर दलालों व जेब कतरों ने अपना जाल बिछा रखा है जिसमें कई व्यापारी उनके शिकार हो जाते हैं उदाहरण के तौर पर किसी व्यापारी ने दलालों के जरिए 50 हजार का माल लिया तो उसके पास 5 हजार का माल नहीं पहुंचता यह दलाल सस्ते का लालच देकर लोगों को ठग रहे हैं प्रशासन सोया पड़ा है इससे लगातार सदर बाजार के व्यापारियों की छवि खराब हो रही है।
इस अवसर पर महासचिव सतपाल सिंह मंगा व कमल कुमार ने कहा 10 से 12 लोगों का झुंड आकर व्यापारियों को अपना शिकार बना लेता है और जो इसका विरोध करता है उसको धमकी भी दे जाते हैं लोगों के मोबाइल निकालना तो आम बात हो गई है।
चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल, नरेश जिंदल,दीपक मित्तल, राजकुमार गुप्ता,चंदर धमन समेत अनेक लोग उपस्थित थे।