रिपोर्ट अंसार हुसैन
झांसी,प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में अलीगढ़, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, आजमगढ़ का क्वार्टर फाईनल में प्रवेश।
खेल निदेशालय,उ0प्र0 व प्रदेशीय कबड्डीएसोसिएशन के समन्वय से मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झॉसी पर आयोजित हो रही प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति मुखर्जी वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक (स्टेशन ब्रांच) द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये किया। मुख्य अतिथि महोदया को प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री सुरेश बोनकरएवं उप क्रीड़ा अधिकारी/प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर ने बुके भेटकर कर अभिवादन किया।
उक्त प्रतियोगिता राजेश कुमार सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन/ पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की देख-रेख में आयोजित की जा रही है।इस अवसर पर श्री शमीम अहमद उप क्रीड़ा अधिकारी/पर्यवेक्षक अमेठी, जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह यादव, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, हृदेश कुमार, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर, राजा खांन, रिंकू परिहार, ठाकुरदास कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
आज खेले गये मैच के परिणाम इस प्रकार रहेः
लीग मैचें के मुकाबलों के परिणाम:
-वाराणसी बनाम बस्ती वाराणसी 32-03 अंकों से विजयी।
-प्रयागराज बनाम मिर्ज़ापुर प्रयागराज 42-19 अंकों से विजयी।
– आजमगढ़ बनाम गोरखपुर आजमगढ़ 31-21 अंकों से विजयी।
– मेरठ बनाम अलीगढ़ मेरठ 44-06 अंकों से विजयी।
– आगरा छात्रावास बनाम मुरादाबाद आगरा छात्रावास 37-05 अंकों से विजयी।
-सहारनपुर बनाम कानपुर सहारनपुर 40-08 अंकों से विजयी।
-वाराणसी बनाम बरेली वाराणसी 41-09 अंकों से विजयी।
नॉक आउट दौर के हुये प्री-क्वार्टर फाईनल मुकाबलों के परिणाम
:अलीगढ़ बनाम आगरा अलीगढ़ 29-26 अंकों से विजयी।
: झॉसी बनाम मिर्ज़ापुर मिर्ज़ापुर 34-30 अंकों से विजयी।
:प्रयागराज बनाम मुरादाबाद प्रयागराज 25-16 अंकों से विजयी।
: बस्ती बनाम आजमगढ़ आजमगढ़ 31-06 अंकों से विजयी।
उक्त प्रतियोगिता के दौरान वाराणसी-सोनाली कनौजिया, खुशी सिंह एवं अमृता यादव,
सहारनपुर- शिवानी, अवन्तिका,अन्नू व वर्षा, मिर्जापुर-आंचल मौर्या, रागिनी व काजल, प्रयागराज-तनिष्का व शिल्पी एवं मेजबान झॉसी- नैना, पिंकी, स्वाति, वर्षा ने अपने खेल का सराहनीय प्रदर्शन किया।
तकनीकी चेयरमैन- सुरेश कुमार सिंह अयोध्या।
निर्णायक-सतेंन्द्र कुमार बागपत, मो0 अकरम गाज़ीपुर, पी.के.पाण्डेय प्रयागराज, विनोद कुमार यादव गोरखपुर, अवनिश कुमार राय मऊ, वीरेंद्र पाल वाराणसी, दशरथ पाल वाराणसी, राम पाल वाराणसी, निर्भय चंदौली, किरन पाल मेरठ, अनिल कुमार मेरठ, संदीप कुमार शामली, एहशान आजमगढ़, राहुल कुमार बागपत, हुबलाल मीरजापुर, मनोज कुमार सिंह गाज़ीपुर, धर्मेन्द्र पाल कानपुर, कु0 श्वेता पटेल वाराणसी, कु0 दिव्या वाराणसी।
कार्यक्रम संचालन/आभार-सुरेश बोनकर, प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी।
प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल, सेमी-फाईनल व फाईनल मैच दिनांक 21दिसंबर को खेले जायेगें तथा प्रतियोगिता का समापन/पुरस्कार वितरण समारोह सांयकाल 3.30 बजे से मुख्य अतिथि महोदय के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।