रिपोर्ट – नीरज कुमार
लोकेशन – गया
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को गया में गंगा जल को इन जिलों में पहुंचाने की योजना की प्रगति का जायजा लिया। गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर होते हुए मानपुर स्थित अबगिला पहुंचे मुख्यमंत्री ने गंगा उद्वह परियोजना और विष्णुपद के देवघाट पर बन रहे रबर डैम का निरीक्षण किया। गंगा उद्वह परियोजना की लंबाई करीब 491 किलोमीटर है। रबर डैम 2023 में अगस्त में पूरा हो जाएगा।
विकास के लिए मांगा आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने सीताकुंड पर रबर डैम के कार्य का पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया। यहां से मुख्यमंत्री भगवान विष्णु के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने राज्य में अमन-चैन, शांति-समृद्धि और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। यहां से ब्रह्मयोनि पहाड़ पर पहुंचकर वहां बनी जलमीनार का भी जायजा लिए। वहां भगवान बुद्ध को नमन किए।। जल संसाधन व जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, दीपक कुमार, सचिव संजय अग्रवाल, डीएम त्यागराजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, नगर आयुक्त उपस्थित रहे माननीय बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गया के विष्णुपद का अचौक निरीक्षण कर वहा से वापस अपने अधिकारियों के साथ हवाई अड्डा होते हुए पुन अपने आवास के लिए प्रस्थान कर गए