बीजेपी एमसीडी ने अब बिना नोटिस नारायणा में चलाया बुलडोजेर,

नई दिल्ली, 25 मई 2022- आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा बीजेपी एमसीडी ने अब बिना नोटिस नारायणा में बुलडोजर चलाया। आवाज़ उठाने पर लोगों से हाथापाई की व दुकानों का सारा सामान भी ले गए। भाजपा पिछले 20 सालों से एमसीडी में है। यदि दुकानें अवैध थीं तो भाजपा ने पहले कुछ क्यों नहीं किया? 35-40 सालों से चल रहीं दुकानें अचानक अवैध कैसे हो गईं? दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्लीवालों के साथ खड़ी है, इन सभी दुकानों को फिर से बनाने में ‘आप’ पूरी मदद करेगी। भारतीय जनता पार्टी के लिए चेतावनी है कि अपनी बदतमीजी बंद कर दें अन्यथा इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कहर दिल्ली वालों पर अभी भी जारी है। भाजपा सिर्फ दिल्ली के गरीब, परेशान और मजबूर लोगों को ही परेशान कर रही है। इसी कड़ी में आज सुबह राजेंद्र नगर के नारायणा इंडस्ट्रियल फेज-1 की कई दुकानों पर बुलडोजर चलाया। यह सभी दुकाने करीब 35-40 सालों से चल रही थीं। भाजपा अहंकार में इतना चूर है कि उसने इन सभी लोगों को सूचना देना भी जरूरी नहीं समझा। जब लोगों ने प्रश्न किया तो भाजपा के लोग उनसे हाथापाई करने लगे। उनके सभी सामान जैसे कि गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सबकुछ उठा लिया गया।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि लगभग 30-40 दुकानें मुश्किल से 15-20 मिनटों में तोड़ दी गईं। हमारे कुछ साथी घटनास्थल पर पहुंचकर इसका जायजा भी लिया। भाजपा का कहना है कि यह सभी दुकानें अवैध ढंग से बनाई गई थीं। मैं भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि जो दुकान पिछले 40-45 सालों से चल रही हैं, जिनका बिजली-पानी आदि का बिल हमेशा समय पर भरा गया, वह अचानक अवैध कैसे हो सकती हैं। पिछले 20 सालों से आप एमसीडी में हैं, पहले कुछ क्यों नहीं किया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *