आता, दाल, दूध, दही पर GST लगाकर ब्रिटिश शासन की याद दिला रही भाजपा सरकार। : अरशद
GST वापस ले सरकार नहीं तो और उग्र होगा आंदोलन।: अर्चना गुप्ता
बढ़ती मंहगाई के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़ें जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं, पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी जी के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया है ।
विचारणीय हैं कि क्या सरकार गरीबों,मजदूरों,किसानों,छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये कार्य कर रहीं हैं, जवाब मिलेगा नहीं, बल्कि सरकार पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं। कार्पोरेट टैक्स (पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स) को घटाकर 30℅ से 22℅ कर दिया। इस टैक्स को कम करने से 01 लाख 45 हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा। महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं l लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ₹11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया l आपको बता दे कि अडानी ने ₹2.5 लाख करोड़, विजय माल्या ने ₹10 हजार करोड़ , ललित मोदी ने ₹2.5 हजार करोड़ , नीरव मोदी ने ₹20 हजार करोड़ , नितिन सरदेसाई ₹06 हजार करोड़ लेकर हिंदुस्तान छोड़कर भाग गए l
बुंदेलखंड प्रांत की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेंगी, इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी ।
आम आदमी पार्टी मांग करती हैं कि यदि बढ़ती हुई महंगाई को रोकने हेतु कोई ठोस सार्थक कदम सरकार द्वारा अविलंब नहीं उठाया गया तो वृहद स्तर पर आगे भी आंदोलन किया जायेगा।
इस अवसर पर बुदेलखंड प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरशद खान, बुंदेलखंड सचिव अर्पित सिंह चौहान, पूर्व महासचिव इंजीनियर राजकुमार राव, महासचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष CYSS सचिन साहू, बबीना विधानसभा प्रभारी गयादीन कुशवाहा, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सतेंद्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा कुशवाहा, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राममूर्ति अय्यर, तुलसीदास कुशवाहा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष चौधरी परवेज, प्रतीक सिंह, हिमाशु यादव, आशीष गुप्ता, वीरू वाल्मीकि, प्रकाश चंद्र सिमुलिया, अखिल रायकवार, आशीष इंडियन, क्षेमेंद्र पांडे, मोहित वर्मा, राजीव अग्रवाल, महेश कुमार, सोनू पीटर, मजहर खान, सिद्धार्थ गुप्ता, मुवीन भाई, नगीना खातून, भारती प्रजापति, राम लखन पाल, शकुन प्रजापति, सुशीला प्रजापति, गीता प्रजापति, माबूद अली, रविंद्र कुमार, काजल अहिरवार, सुल्तान मिर्जा, ललित लिखर, हनीफ खान, मोहम्मद रिजवान, चौधरी जुबिन, इमरान खान, सूरज वर्मा, एड0 असद मोहम्मद, सतीश कुमार, अंजु कुशवाह, संजीव कुमार, दिनेश दांगी, कल्लू, बबलू शकील, आनंद मिश्रा आदि उपस्थित