प्रशासन की सख्ती के बावजूद लोग किसी भी कार्यकर्म में हर्ष फायरिंग करने से नहीं मान रहे हैं। हालांकि उन्हें इसकी सजा भी मिल रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज रही है। शनिवार को बेलागंज थाना क्षेत्र सरस्वती पूजा कार्यकर्म में फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर उसने इसकी छानबीन शुरू कर दी। आरोपित के पता लगाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
बेलागंज थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह इंटरनेट मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें युवक राइफल से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने की पुलिस ने जांच की। इस दौरान पता चला कि धनवाँ गांव में शनिवार को सरस्वती पूजा में एक कार्यकर्म रखा हुआ था जिसमे एक युवक कार्यक्रम में राइफल से फायरिंग की गई थी। युवक द्वारा फायरिंग करते समय कार्यक्रम में मौजूद किसी युवक ने मोबाइल उसकी वीडियो बना ली थी। इसे इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। बेलागंज थाना प्रभारी ने बताया की वीडियो की जांच के बाद हर्ष फायरिंग के मामले में अजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और उसे जेल भेजा दिया गया है ।