बेलागंज प्रखंड के अग्थु कंचनपुर पंचायत ग्राम महादेव बीघा स्थान महादेव स्थान के पास किसान चौपालों का आयोजन, खरीफ़ फसलों की उपज बढ़ाने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

 

बेलागंज प्रखंड के अग्थु कंचनपुर पंचायत ग्राम महादेव बीघा स्थान महादेव स्थान के पास किसान चौपालों का आयोजन, खरीफ़ फसलों की उपज बढ़ाने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग
अगर आप खेती-किसानी करते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है, क्योंकि इस लेख में हम आपको बिहार में खरीफ फसल के लिए मिलने वाले प्रशिक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं…

मानसून की शुरूआत होते ही किसान खरीफ फसलों की खेती करने में जुट जाते हैं. ऐसे में बिहार सरकार एक नई शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत किसानों को कम लागत में ज़्यादा उत्पादन प्राप्त करने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य ये है कि अधिक से अधिक किसानों को खेती-किसानी की वैज्ञानिक जानकारी के साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी भी मिल सके, ताकि किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.

प्रत्येक पंचायत में किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण
बिहार सरकार की इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर किसान चौपालों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, कृषि यंत्रीकरण के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा किसानों को मिट्टी की जांच के आधार पर उर्वरक का प्रयोग, समय से फसल की बवाई, फफूंदनाशी, कीटनाशी, बीजोपचार, सिंचाई प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण आदि की जानकारी दी जाएगी.

इतने किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग
मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बिहार की सभी 8,405 पंचायतों में इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का अयोजन किया जाएगा. जिसमें किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा. आपको बता दें कि यह कार्यक्रम जुलाई के पहले सप्ताह से लेकर 20 जुलाई तक चलने वाला है और इस कार्यक्रम में आयोजित प्रत्येक चौपाल में 250 किसानों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *