संवाददाता बृजेश कुमार
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 17 में भारत तिब्बत समन्वय संघ की क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र(महिला विभाग) संध्या सिंह द्वारा मकर संक्रांति पर भारत तिब्बत समन्वय संघ का द्वित्तीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नामग्याल सेकी,कार्यक्रम अधिकारी संसदीय समन्वयक (तिब्बत और भारत) चोनी त्सेरिंग,दिल्ली प्रान्त मुख्य प्रान्त सहयोजक रोबिन शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी और BTSS के उपाध्यक्ष रविकांत शर्मा,राष्ट्रीय मंत्री तेजस चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे सभी अतिथियों को भारत तिब्बत समन्वय संघ की क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र(महिला विभाग) संध्या सिंह,और प्रान्त उपाध्यक्ष पारुल गुप्ता की तरफ से फूल माला पहनाकर और पटका उढ़ाकर स्वागत किया गया
वही कार्यक्रम में संध्या सिंह ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगवाया साथ ही उन्होंने सभी पदाधकारीगण और सभी कार्यकर्तागण को भारत तिब्बत समन्वय संघ के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा से हमारा संगठन जल्द ही देश का नम्बर वन संगठन बनेगा और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के सहयोग से बहुत जल्द तिब्बत में स्थित हम अपने आराध्य देव महादेव का कैलाश मानसरोवर मन्दिर दुष्ट चीन से छुड़वाएँगे जिसके लिए हम सभी प्रयासरत है हमारी कोशिश है कि हम अपने संगठन को पूरी लगन और मेहनत से बहुत बड़ा संगठन बनाएंगे वही आपको बतादे की कार्यक्रम में G20 पर भी चर्चा की गई संध्या संध्या सिंह ने कहा भारत को मिली G20 की अध्यक्षता हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है यह समस्त विश्व के सामने भारत की क्षमता को प्रदर्शित करने का अनोखा अवसर है,जी-20 दुनिया के ताकतवर देशों का समूह है,जिसमें रूस,अमेरिका,चीन और यूरोपीय देश शामिल हैं.
इस अवसर पर भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नामग्याल सेकी ने सभी को संगठन के द्वित्तीय स्थापना दिवस और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी वही उन्होंने G20 पर कहा कि जी-20 की अध्यक्षता के जरिए भारत को दुनियाभर के देशों के सामने ब्रैंड इंडिया की छवि मजबूत बनाने का मौका मिलेगा.इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने हाल में इंडोनेशिया में हुए जी-20 समिट से की थी.उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से बने उत्पाद दुनिया के दिग्गज नेताओं को तोहफे में दिए थे.हम उनका बहुत बहुत धन्यवाद करते है कार्यक्रम में डॉ राजीव जी, डॉ दीपक जी, श्रीमति वंदना , जिला उपाध्यक्ष अश्विना गुप्ता, पारुल गुप्ता, श्रीमति मंजुला, अंजना दहिया, सुषमा भंडारी, प्रीति मिश्रा,कनिष्का,साधना देवी, मनीषा शर्मा,मोहम्मद तारिक़ , अजीत दुबे ,हेमंत चौहान , दीपक ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, सौरभ दास, एवं सभी पदाधिकारी अतिथिगण व कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे.