भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा चीनी दूतावास पर प्रचंड प्रदर्शन

 

अपने आंतरिक कलह से त्रस्त चीन भारत के खिलाफ घटिया एवं ओछी हरकतें कर रहा है : पंकज गोयल

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों द्वारा भारत की सीमा में प्रवेश करने की कार्रवाई की भारत तिब्बत सहयोग मंच ने कड़ी निंदा की है | चीन की इस घटिया हरकत के विरोध में भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के बाहर प्रचंड प्रदर्शन किया गया | इस प्रदर्शन में मंच के सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |

इस अवसर पर प्रचंड प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री पंकज गोयल ने कहा कि चीन में आंतरिक कलह इतनी बढ़ गई है कि चीनी सरकार बौखला गई है | इसी बौखलाहट से परेशान एवं बेचैन चीन ने अपने देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की है किन्तु भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुँहतोड़ जवाब देते हुए खडेड़ दिया | तवांग सेक्टर में भारतीय सैनिकों की बहादुरी को देखकर चीन के हौसले पस्त हो चुके हैं किन्तु चीन इतना नीच एवं दुष्ट देश है कि वह भारत के खिलाफ साजिशें रचने से बाज नहीं आता

 

श्री गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ.इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में संचालित भारत तिब्बत सहयोग मंच ने पूरे देश एवं दुनिया में चीन और चीनी सामानों के खिलाफ ऐसा जबरदस्त जन जागरण अभियान चलाया है कि जिससे भारत में चीनी सामानों की बिक्री बहुत कम हो गई हैl चूंकि, चीन के लिए भारत ही सबसे बड़ा बाज़ार है | भारत में ही अपने सामानों को बेचकर चीन आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है किन्तु मंच के जन जागरण अभियानों के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चीनी सामानों की बिक्री लगातार कम होती जा रही है |
भारत एवं पूरी दुनिया में अपने सामानों की बिक्री कम होने से चीन बौखला गया है इसलिए वो भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा है | डोकलाम और गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों द्वारा बुरी तरह मात खाये चीन को हर स्तर से सबक सिखाये जाने की जरूरत है | एक तरफ चीन की जनता चीनी सरकार के खिलाफ बगावत कर रही है और दूसरी तरफ ताइवान और हांगकांग में उसकी हालत पतली हो चुकी है | ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि मंच के कार्यकर्त्ता चीन की घटिया हरकतों और घटिया चीनी सामानों के विरुद्ध जन जागरण अभियान और तेज करें |

आर्थिक मोर्चे पर चीन को इतना कमजोर कर देना है कि जिससे वह भारत की तरफ नज़र उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके | आज चीन भारत की राष्ट्रवादियों एवं देशभक्तों की सरकार से इतना भयभीत है कि घटिया एवं छिछोरी हरकतों पर उतर आया है, किन्तु मंच के कार्यकर्त्ता चीन के नापाक मंसूबों को कुचल कर रख देंगे |

कार्यक्रम का संचालन दिल्ली प्रांत के महामंत्री श्री सुनील गर्ग ने किया और आज के इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट श्री रविंद्र गुप्ता , क्षेत्र संयोजक चौधरी मांगेराम , सह कार्यालय प्रमुख श्री राजू सोनी, महिला विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेखा गुप्ता, बौद्धिक सेल के सह संयोजक श्री अवधेश कुमार सिंह, महिला विभाग की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संजना चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला श्रीमती श्वेता सैनी, डा. आर. पी. सिंह, डा. उमाशंकर मिश्रा, श्री रामनिवास अग्रवाल, श्री संजय शर्मा, श्री ईश्वर शर्मा, श्रीमती शशी सिंह, इंदु बाला, श्री नीरज गुप्ता, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री सुनील चौहान, श्री अनुराग शर्मा, श्रीमती ललिता त्यागी, श्रीमती निक्की सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *