संवाददाता बृजेश कुमार
आज भीम युवा समिति ने नूरपुर टप्पल गांव में संविधान रचियता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 131वी जयन्ती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया आपको बताते चले कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयन्ती 14 अप्रेल को मनाई जाती है लेकिन एक गाँव ऐसा भी है जहां पूरे माह जन्म उत्सव मनाया जाता है दरअसल इस गाँव के लोगो का कहना है कि बाबा साहब की जयन्ती हम लोग अप्रेल के पूरे महीने मनाते है बाबा साहब इस महापुरुष थे जिन्होंने हर वर्ग के लोगो को समान अधिकार दिए जिसकी वजह से उनके लिए एक माह भी कम है इसी बीच भीम युवा समिति ने बाबा साहब जयन्ती पर भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया और कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि आर एस बाली जी के हाथों फीता काटकर की गई इसी बीच गांव के लोगो ने और भीम युवा समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आर एस बाली को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया सभी लोगो ने अपने अपने वक्तव्य रखे और बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को याद किया आपको बताते चले आर एस बाली ने जबसे नूरपूर टप्पल गांव में 72 फूट के भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया है तभी से पूरे देश मे लोग बाली जी की जय जय कार करने लगे है कार्यक्रम आर एस बाली के स्वागत में आर एस बाली के नाम से धमाकेदार गाना भी सुनाया गया और लोगो ने बहुत खुशी जाहिर की।