महिला प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से झांसी महनगर आगमन पर किया जोरदार स्वागत

झांसी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नजमा फातमा एडवोकेट के झांसी महानगर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत गया किया बुंदेलखंड कार्यालय बुंदेलखंड मैं भी गर्मजोशी से स्वागत व इस्तकबाल किया गया नजमा फातमा एडवोकेट जी का बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली साहब ने गुलदस्ता भेंट कर उनका इस्तकबाल किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया श्रीमती नजमा फातमा एडवोकेट ने बिलकिस बानो मामले में महिलाओं को जागरूक करते हुए चेताया

 

अभी भी वक्त है मुत्ताहिद होकर मजलिस का दामन थाम लो तुम्हारा भविष्य ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी में ही सुरक्षित रहेगा देश व प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार है अब जाति देख कर उत्पीड़न अत्याचार कर रही है तुम्हें न्याय भी नहीं मिल रहा है उल्टा दोषियों पर सरकार समर्थन कर रही है आने वाला वक्त तुम्हारे कदम चूमेगा

 

और उत्तर प्रदेश में पार्टी में नई ऊर्जा आएगी सभी महिलाओं से नगर निगम के सभासदों को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं और पार्टी को मजबूत करें मेरा झांसी आने का मकसद मेरे अपनों से मिलना और संगठन को मजबूत करना है पूरे प्रदेश के दौरे पर जिला महानगर की महिला विंग कार्यकारिणी का गठन करना है इस दौरान ललितपुर जिला अध्यक्ष नसीमा जी शबाना अली,शगूफ़ता अली,अलिशा अली ,बुशरा खान,कहकाशॉ अली, सबाना बेगाम कुरैशी, साना कुरैशी, नूरी खान, निशा फातमा, रिजवाना, रईसा, साहनुर कुरैशी नूरी खान सबा अंजुम, सबा खान पूर्व पार्षद अफरोज मकरानी एवं जिला अध्यक्ष अलाउद्दीन कुरेशी महानगर अध्यक्ष बबलू आजाद अली अहमद कुरेशी वसीम गाजी नूर मोहम्मद वसीम खान नूर मोहम्मद कुरैशी सैयद वकार अली सैयद सोहेल अली शरीफ खान शाहरुख खान रशीद भाई आदि स्वागत और सम्मान में मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *