मेजर दददा ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस पर सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी समिति द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन

आज दिनांक 25.08.2022 को मेजर दददा ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस पर सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी समिति द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज सुबह सिक्स ए साइड हाॅकी टूर्नामेन्ट का उदधाटन मुख्य अतिथि अति.मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुरेन्द नाथ जी रहे जिनका स्वागत रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्वत ने बुके देकर उनका स्वागत किया ।

 

उसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने खेले जाने वाले पहले मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी जिसमें पूल ए में बालिका वर्ग में एल0बी0एम अकादमी ने 2-.0 से ध्यानचन्द्र स्टेडियम को पराजित किया इसी क्रम में पूल बी बालक वर्ग में एल0बी0एम0 एवं लक्ष्मी व्यायाम मंदिर 2-2 की बराबरी पर रहे। वही अण्डर 19 बालक वर्ग में बलबीर सिंह अकादमी ने 5-3 से ध्यानचन्द स्टेडियम को पराजित किया। इसी क्रम में अण्डर 19 बालक वर्ग में रुप सिंह एकादश और एल0बी0एम0 हाॅकी 2-2 से बराबरी पर रही। इस कार्यक्रम में रेल संस्थान के उपाध्यक्ष मो0 सईद सुबोध खाण्डेकर, संजय भारती, सतीश चन्दलाला, सलमुददीन मुन्नालाल कुशवाहा, सुरेश चन्द्र भगौरिया, एस के गुण्डे, राजेन्द्र यादव, नीरज वर्मा, गौरव सिंह सेंगर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *