यमुना परिवार काउंसिल ने बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई राहत

नई दिल्ली, 20 , राजधानी दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गुरुवार को ‘यमुना परिवार काउंसिल’ ने इस्कॉन मंदिर समेत कुछ अन्य संस्थाओं के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया।

काउंसिल के निदेशक कपिल गर्ग ने दावा किया कि निजामुद्दीन-सराय काले खां क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित सौ लोगों को भोजन के अलावा में बारिश से बचाव के लिए त्रिपाल और रोजमर्रा के जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए।

श्री गर्ग ने दावा किया कि काउंसिल के स्वयंसेवकों ने करीब ढाई सौ लोगों की मदद की ।

उन्होंने बताया कि भोजन एवं अन्य सामानों के वितरण के दौरान काउंसिल के मुख्य सहयोगी ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर (फूड फॉर लाईफ) के निदेशक पूज्य बलभद्र दास समेत अनेक विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया ।

श्री गर्ग ने ‘यमुना महाआरती’ के सह-संयोजक मुकेश सोलंकी, सुरक्षा प्रमुख मनोज अग्रवाल और काउंसिल के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

संस्था के पदाधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित प्रभावित पल्ला, बख्तावरपुर के अलावा वजीराबाद, सूरघाट, यमुना बाजार, यमुना बाजार गरीब गौशाला, सोनिया विहार, कलंदी कुंज आदि क्षेत्रों का जायजा लिया, जहां राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

संवाददाता
अर्चना सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *