13 मई दिन सोमवार को सीबीएसई बोर्ड 2024 के दसवीं बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल प्रीतविहार दिल्ली के छात्रों ने सफलता के नए कीर्तिमान रच दिए ।
विद्यालय की दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय की प्रशिक्षित शिक्षिकार्ओं के कुशल मार्गदर्शन , व्यक्तिगत ध्यान और सतत प्रोत्साहन का परिणाम विद्यालय के उत्तम परीक्षाफल के रूप में दिखाई दिया । इस वर्ष दसवीं तथा बारहवीं मे कुल 245 छात्रों ने परीक्षा दी । जिसमें 12वीं के
तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अनेक विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त हुई।
12वीं कक्षा में वाणिज्य वर्ग की तनिष्का सहल ने सभी विषयों में कुल 96.8% अंक लाकर उच्च स्थान प्राप्त किया । विज्ञान वर्ग के पार्थ ने 93.6 % तथा आस्था कुमारी ने कलावर्ग में 95.6% अंक लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । आस्था कुमारी ने मनोविज्ञान , तनिष्का और धनेश बंसल ने अकाउंट्स में तथा पुण्या सब्हरवाल ने मास मीडिया में अधिकतम 100% अंक भी अर्जित किए।
इसी प्रकार दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी छात्रों का शत -प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। पावनी गुप्ता तथा भव्या बत्रा ने सभी विषयों में 95.6 % उत्तम अंक हासिल किए । शगुन गुप्ता ,निशांत सिंह तथा अनीशा मुंद्रा ने 94.6% , आनिका वर्मा ने 94.4% अंक अर्जित किए । अनिका वर्मा ने संस्कृत तथा ए आई विषय में सर्वाधिक 100 % अंक भी अर्जित किए । इसके अतिरिक्त अंग्रेज़ी में श्रेयसी , शगुन गुप्ता, पावनी गुप्ता एवं शशांक ने अधिकतम 96%, सामाजिक विज्ञान में रिया श्रीवास्तव , स्मृति और प्रियंका जैन ने 99%, गणित में श्रेयसी एवं भव्या बत्रा ने 95% , विज्ञान में नमन दस्माना, विहान जैन तथा निशांत सिंह ने 97% तथा रिद्धिमा कपूर ने हिंदी विषय में 96% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की निदेशिका प्रधानाचार्या श्रीमती माया गुप्ता तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या सक्सेना ने विद्यार्थियों की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को अनेकानेक बधाइयाँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।