नई दिल्ली, 09 मई 2022- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजेन्द्र नगर विधानसभा से विधायक रहे राघव चड्ढा को राज्यसभा सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद खाली हुई राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर के आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने आज राजेन्द्र नगर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस दौरान सर्व सम्मति से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक को राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता एवं राजेन्द्र नगर विधानसभा से विधायक राघव चड्ढा को राज्यसभा भेज दिया है। जिसके बाद से राजेंद्र नगर विधानसभा खाली है और उस पर उपचुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है। पार्टी ने आज उपचुनाव की तैयारियों को लेकर के राजेन्द्र नगर विधानसभा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया। यह कार्यकर्ता सम्मेलन, पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान पार्टी नेताओं ने उप चुनाव की तैयारियों को लेकर के गहन विचार मंथन किया।इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राजेंद्र नगर के पूर्व विधायक एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी के एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक, पूर्व विधायक एवं खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के चेयरमैन विजेंद्र गर्ग, एपीएमसी आजादपुर के चेयरमैन आदिल खान के अलावा राजेंद्र नगर विधानसभा के पार्टी संगठन के बूथ स्तर सभी पदाधिकारी शामिल हुए।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने उपचुनाव को लेकर के पार्टी ने वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक को चुनाव प्रभारी घोषित किया। इसके अलावा जिले के सभी वार्डों में एक-एक वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए। जिसमे इसके अलावा, डॉ. युवराज भारद्वाज को राजेन्द्र नगर विधानसभा का विधानसभा समन्वयक प्रभारी, परवेश चौधरी को 102 वार्ड का प्रभारी, राज शुकीन को वार्ड 104 का प्रभारी और आलोक सिंह को वार्ड 103 का प्रभारी नियुक्त किया गया।आम आदमी पार्टी राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर के पूरी तरह से तैयार है और उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को वार्ड से लेकर बूथ स्तर पर तैयारियों को मजबूती देने के निर्देश दिए हैं। वार्ड प्रभारियों को कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में आम जनता से मिलें और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़े। आम आदमी पार्टी का पूरा प्रयास है कि इस तरह से विधानसभा चुनाव में बंपर मतों से जीत हुई थी। उसी तरह से उपचुनाव ने भी जीत हासिल हो, इसके लिए पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है।आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने ट्वीट कर राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज हुए कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “राजेन्द्र नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा होने वाले राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए दुर्गेश पाठक जी को चुनाव प्रभारी बनाया गया।”