राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ

 

विगत 5 वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका सशक्त आंगनबाड़ी विमोचन किया गया

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत दिनांक 16.09.2022 को पूर्वान्हन 11:00 बजे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उoप्रo शासन द्वारा प्रदेश में कुल 501 आंगनबाडी केन्द्रों का लोकार्पण एवं 199 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास लोक भवन लखनऊ में किया गया। इसके साथ प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमतासंवर्द्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु पुस्तक “सक्षम” (पोषण मैनुअल) तथा विभाग द्वारा विगत 05 वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका “सशक्त आंगनबाड़ी” का विमोचन किया गया, साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण हेतु “सहयोग” तथा 03-06 वर्ष के बच्चों हेतु ई०सी०सी०ई० आधारित “बाल पिटारा” मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया।
लखनऊ लोक भवन में मा०मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एन०आई०सी० भवन कलैक्ट्रेट झॉसी के साथ-साथ जनपद झाँसी के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया गया। एन०आई०सी० भवन कलैक्ट्रेट झॉसी में जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थित में आई०सी०डी०एस० विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पोषण शपथ ली गयी। जनपद झॉसी के 27 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

लोकार्पण कार्यक्रम में मेयर नगर निगम झॉसी रामतीर्थ सिंघल, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक जवाहर सिंह राजपूत, रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी झॉसी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार, नरेन्द्र सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेन्द्र कुमार निरंजन, दिनेश कुमार राजपूत, श्रीमती स्नेहा गुप्ता, मुख्य सेविकाऐं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ ही लोकार्पित आंगनबाड़ी केन्द्रों में सम्बंधित ग्राम के प्रधान, जनप्रतिनिधि, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री / सहायिकायें, लाभार्थी एवं बच्चें उपस्थित रहें तथा लोकार्पित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा लोकार्पण उपरान्त प्रधान एवं मुख्य सेविका की उपस्थिति में केन्द्र के संचालन का शुभारम्भ किया गया।

रिपोर्ट अंसार हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *